किसी रिश्ते की नींव भरोसे पर टिकी होती है और जब वो भरोसा टूटता है तो इंसान पूरी तरह टूट जाता है. रिश्ते में बेवफाई हो या फिर झूठ बोलना, दोनों ही मामलों में पार्टनर को माफ करना बहुत मुश्किल हो जाता है. ब्रिटेन की एक महिला को अपने पार्टनर से ऐसा धोखा मिला है कि वो समझ नहीं पा रही है कि वो अपने रिश्ते को खत्म करे या उसे आगे बढ़ाए.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
महिला ने लिखा, 'मैं 27 साल की हूं और मेरा ब्वॉयफ्रेंड 31 साल का है. हमारे बीच फोन पर बातें होती थीं लेकिन हम पिछले दो महीनों से एक-दूसरे से नहीं मिले थे. हम दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करते थे और दो महीने तक बिना मिले रहना हम दोनों के लिए एक कठिन काम था.'
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
'आखिरकार इतने दिनों तक दूर रहने के बाद हमें मिलने का मौका मिल सका और उस दिन हम दोनों ने शारीरिक संबंध भी बनाया. इतने दिनों बाद अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ वक्त गुजार कर मैं बहुत खुश थी लेकिन अचानक से मेरी खुशी गम में बदल गई.'
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
'मेरे ब्वॉयफ्रेंड ने अगले दिन सुबह मुझे बताया कि उसे हर्पीस है. ये सुनकर मैं बिल्कुल हक्की-बक्की रह गई. मुझे बहुत गुस्सा आ रहा था कि उसने ये बात मुझे सेक्स करने से पहले क्यों नहीं बताई. हर्पीस एक सेक्शुअली ट्रांसमिटेड इंफेक्शन है और मुझे ऐसा लग रहा था जैसे कि उसने मुझे धोखा दिया हो.'
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
'उसकी बीमारी जानने के बाद हमने फैसला किया कि हम अब फ़िज़िकल रिलेशन नहीं बनाएंगे और पहले एक-दूसरे को और जानने की कोशिश करेंगे. हालांकि वो बार-बार कह रहा है कि वो मुझसे बहुत दिनों तक दूर नहीं रह सकता. उसने बताया कि उसने अपनी दवा लेनी भी बंद कर दी है.'
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
'मेरा ब्वॉयफ्रेंड मुझे लगातार मनाने की कोशिश कर रहा है. उसका कहना है कि वो अब कभी भी असुरक्षित यौन संबंध नहीं बनाएगा और अपनी दवाएं भी लेगा. इतना ही नहीं उसका कहना है कि इतने पर भी अगर मैं राजी नहीं हूं तो हम दोनों शादी भी कर सकते हैं. हालांकि, मुझे उसकी ये सारी बातें गैर जिम्मेदाराना और बकवास लगती हैं.'
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
'मैंने उसे बहुत समझाने की कोशिश की लेकिन वो मेरी बातें सुनना ही नहीं चाहता है. ऐसा लगता है कि उसे बस अपनी परवाह है. जब से मैंने उसकी बीमारी के बारे में सुना है, मैं बहुत ज्यादा परेशान हो चुकी हूं. यहां तक कि मैं अपना भी हर्पीस ब्लड टेस्ट का अपॉइंटमेंट लेने की कोशिश कर रही हूं.'
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
'मैं अपने ब्वॉयफ्रेंड से बहुत प्यार करती हूं पर ऐसा लग रहा है कि अब ये रिश्ता खत्म करने के अलावा मेरे पास कोई और विकल्प नहीं बचा है. अगर मुझे भी हर्पीस हो गया तो मैं पूरी जिंदगी अकेली रह जाउंगी. मैं बहुत परेशान हूं. इन दिनों मैं ना तो ठीक से खा पा रही हूं और ना ही सो पा रही हूं. कृपया मुझे बताएं कि अब मुझे क्या करना चाहिए.'
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
महिला को सुझाव देते हुए एक्सपर्ट ने लिखा, 'हर्पीस एक बहुत आम बीमारी है और इसके लिए आपको अपना सेक्सुअल रिलेशनशिप रोकने की जरूरत नहीं है. हो सकता है कि आपका ब्वॉयफ्रेंड अपनी बीमारी को लेकर झिझक रहा हो और इसीलिए उसने ये बात आपसे पहले नहीं बताई. या फिर उसे लग रहा हो कि ये जानने के बाद आप उसे छोड़ कर चली जाएंगी.'
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
एक्सपर्ट ने कहा, 'आप इस रिस्क के साथ आगे बढ़ना चाहती हैं या इस रिश्ते को खत्म करना चाहती हैं ये आप पर निर्भर करता है. हालांकि आपके ब्वॉयफ्रेंड को ये विकल्प संबंध बनाने से पहले देना चाहिए था ना कि बाद में. ये पूरी तरह से गलत है. आप चाहें तो इस बीमारी के बारे में विस्तार से समझने के लिए किसी डॉक्टर की मदद भी ले सकती हैं. रिश्ते में रहने या ना रहने का फैसला पूरी तरह से आपका है.'
(प्रतीकात्मक तस्वीर)