रिश्तों में उतार-चढ़ाव आना आम बात है लेकिन जब स्थितियां हाथ से बाहर निकल जाती हैं तो एक्सपर्ट से सलाह लेने की जरूरत पड़ती है. नाम ना बताने की शर्त पर एक पुरुष ने रिलेशनशिप एक्सपर्ट से मदद मांगी है. पुरुष ने द गार्जियन के कॉलम में अपनी लव लाइफ से जुड़ी समस्या के बारे में लिखा है.
पुरुष ने लिखा, 'लॉकडाउन से पहले मेरा एक शादीशुदा महिला के साथ अफेयर शुरू हुआ जिसका नाम जे. था. जे ने मुझसे कहा कि मैं उसका सच्चा प्यार हूं और जैसा वो मेरे साथ महसूस करती है वैसा उसने पहले कभी महसूस नहीं किया. मैं भी उसके लिए ऐसा ही महसूस करता था.'
Photo: Getty Images
'जे. पहले से शादीशुदा थी लेकिन पति के साथ अनबन होने के बाद उसने उसे छोड़ दिया था. मैं भी पहले से शादीशुदा था लेकिन पत्नी के साथ तालमेल नहीं बन पाने की वजह से मैं भी उससे अलग हो गया था. अब हम दोनों साथ में एक नई जिंदगी की शुरुआत करने के लिए तैयार थे.'
Photo: Getty Images
'बहुत जल्द मुझे पता चला कि जे. प्रेग्नेंट है और इसका असर हमारे रिश्ते पर भी पड़ने लगा. हालांकि हम दोनों साथ में एक बच्चा करना चाहते थे पर ये इतनी जल्दी होगा ये हम दोनों ने नहीं सोचा था. मैं इन हालात को संभाल नहीं पा रहा था. हमारे बीच धीरे-धीरे दरार आने लगी थी लेकिन मैं इस रिश्ते को खत्म भी नहीं करना चाहता था.'
Photo: Getty Images
'कुछ हफ्तों के बाद जे. ने मुझे एक स्कैन रिपोर्ट भेजी और कहा कि उसके होने वाले बच्चे का पिता उसका पति है ना कि मैं. इसके साथ ही जे. ने कहा कि वो अब मेरे साथ ये रिश्ता खत्म करना चाहती है. मैंने कई तरीके से रिपोर्ट की जांच कराई. पता नहीं क्यों मुझे ऐसा लग लग रहा था कि वो बच्चा मेरा ही है. हालांकि जे. ने इसे मानने से इनकार कर दिया. वो बार-बार कह रही थी कि ये बच्चा उसके पति का ही है.'
Photo: Getty Images
'जे का कहना है कि वो अपनी प्रेग्नेंसी आराम और शांति के साथ गुजारना चाहती है. वो रिश्तों का दबाव नहीं झेलना चाहती है. वो अपने पति के साथ भी अपने संबंध सुधारने की पूरी कोशिश कर रही है. उसका पति मेरे बारे में नहीं जानता है. उसने मेरे साथ सारे संपर्क खत्म कर दिए हैं. मैं पूरी तरह टूट चुका हूं और ये रिश्ता खत्म नहीं करना चाहता हूं. हालांकि मैं उसे नाराज भी नहीं करना चाहता हूं.'
Photo: Getty Images
पुरुष ने अंत में लिखा, 'मैं उस बच्चे के लिए हर महीने कुछ पैसे बचाकर रखता हूं ताकि अगर भविष्य में इसकी जरूरत पड़े तो मैं उसकी मदद कर सकूं. पता नहीं ये सही है या गलत. मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा. प्लीज मेरी मदद करें.'
Photo: Getty Images
रिलेशनशिप एक्सपर्ट एनालिसा बारबिरी ने पुरुष को जवाब देते हुए लिखा, 'अगर जे. ने अपने पति को तलाक नहीं दिया है तो कानूनी रूप से आपका उस बच्चे पर कोई अधिकार नहीं है. हालांकि, मामले की तह तक जाने के लिए आप बच्चा होने के बाद उसका डीएनए टेस्ट करा सकते हैं लेकिन इसमें भी जे. की सहमति होनी जरूरी है. अगर आप पूरी तरह श्योर हैं कि ये बच्चा आपका ही है तो जे. के मना करने के बावजूद आप कोर्ट की मदद ले सकते हैं. हालांकि, ये सारी कोशिशें आपको तभी करनी चाहिए जब उस बच्चे का साथ जिंदगी भर देने के लिए तैयार हों.'
Photo: Getty Images