7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है और 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाएगा. दुनिया भर के प्रेमियों को इस दिन का बहुत इंतजार रहता है. इस दिन पार्टनर एक-दूसरे को खास महसूस कराने के लिए तरह-तरह के तरीके आजमाते हैं. अगर आप भी अपनी गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करना चाहते हैं तो आपके लिए ये जानना जरूरी है कि महिलाएं किस तरह के पुरुषों को पसंद करती हैं और उनसे क्या चाहती हैं. ये रिलेशनशिप सीक्रेट हेल्दी और हैप्पी कपल पर स्टडी करने के बाद पता चले हैं.
ख्याल रखने वाले पुरुष
महिलाओं को संवेदनशील पुरुष पसंद आते हैं खासतौर से उदास होने पर वो उम्मीद करती हैं कि उनका पार्टनर उनकी भावनाओं को समझे और उन्हें संभाले. अगर आप की गर्लफ्रेंड किसी बात से दुखी हैं तो उनका हाथ थाम कर एहसास कराइए कि आप उनके साथ ही हैं. ऐसा करने से वो आपको अपने करीब महसूस करेंगी.
मैस्क्युलिन गुण वाले पुरुष
रोमांस के मामले में ज्यादातर महिलाओं को पारंपरिक मैस्क्युलिन गुण यानी मर्दाना भूमिका निभाने वाले पुरुष ही पसंद आते हैं. प्यार और संबंध पर कई किताब लिखने वाली मनोवैज्ञानिक डायना किर्स्चनर कहती हैं कि महिलाएं अपना काम करने में पूरी तरह सक्षम हैं लेकिन पुरुष के साथ होने पर वो कुर्सी लाने, दरवाजा खोलने जैसे कुछ औपचरिकताओं की उम्मीद करती हैं.
अच्छे कपड़े पहनने वाले पुरुष
स्टाइल कैसी भी हो, पुरुषों का ड्रेसिंग सेंस बहुत मायने रखता है. आप पहली डेट पर जा रहे हों या हनीमून पर, आपको अपने कपड़ों पर बहुत ध्यान देने की जरूरत है. हो सके तो ये जानने की कोशिश करें कि आपकी पार्टनर किस लुक को पसंद करती हैं. जैसे अगर उन्हें लड़कों पर टाइट जींस अच्छी लगती है तो आप भी टाइट जींस पहनें.
अपनी कमियां न छुपाने वाले
लव गुरू क्रिश्चनर के अनुसार, महिलाएं ऐसे पुरुषों को पसंद करती हैं जो अपनी गलतियों या कमियों को नहीं छिपाते हैं और उसे दूर करने की कोशिश करते रहते हैं. महिलाओं को सोचने-समझने वाले और भावुक पुरुष अच्छे लगते हैं. जैसे कोई पुरुष किसी बात पर बहुत ज्यादा गुस्सा करे और उसे तुरंत एहसास हो जाए कि उसे ऐसा नहीं करना चाहिए था या वो अब आगे से ऐसा नहीं करेगा.
काम करने से ज्यादा बात सुनने वाले
महिलाओं को कोई चीज परेशान करती है तो वो ये उम्मीद करती हैं कि आप उनकी बात सुनें, न कि हमेशा उन्हें सलाह देते रहें. क्रिश्चनर का कहना है कि पुरुषों को सब कुछ खुद से ठीक करने की आदत होती है लेकिन वास्तव में एक महिला चाहती है कि उनका पार्टनर उनकी बात सुने. इससे दोनों के बीच रिश्ता गहरा होता है.
सेक्स से पहले रिश्ते को अहमियत देने वाले
वैसे तो कहा जाता है कि सेक्स तक आने से पहले 3-4 डेट्स पर जरूर जाना चाहिए. पर ज्यादातर महिलाएं सेक्स से पहले कई महीने तक डेट करना चाहती हैं जब तक कि वो पार्टनर के साथ कंफर्टेबल न महसूस करने लगे. महिलाएं सेक्स से पहले पार्टनर के साथ अपने रिश्ते को ज्यादा अहमियत देती हैं.
सेफ सेक्स करने वाले
पुरुषों को इस चीज पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. महिलाएं ऐसे पुरुषों को पसंद करती हैं जो ये दिखाते हैं कि सेफ सेक्स उनके लिए भी उतना ही जरूरी है इसलिए उन्हें इतनी चिंता करने की जरूरत नहीं है.
अपने कपड़े पहनने की इजाजत देने वाले
क्या आपकी गर्लफ्रेंड आपका स्वेटर या शर्ट पहनती है? कुछ स्टडी में पाया गया है कि पुरुषों के शरीर की सुगंध महिलाओं को अच्छी लगती है और उनके कपड़े में वो खुद को रिलैक्स महसूस करती हैं.
तारीफ करने वाले पुरुष
महिलाओं को अच्छा लगता है जब कोई उनकी तारीफ करता है. उन्हें अच्छा लगता है जब कोई पुरुष बिना उनसे पूछे कि वो कैसी लग रही है, खुद ही उसे नोटिस करे और उसकी तारीफ करे. जैसे उन्होंने कोई नई ड्रेस पहनी हो, कोई नया हेयरकट कराया हो तो उनकी तारीफ करें.
रिश्ते की बात करते समय ना घबराने वाले
अगर आपकी पार्टनर आपसे रिलेशनशिप को लेकर बात करती हैं तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है. महिलाएं समझना चाहती हैं कि उनका रिश्ता किस तरफ जा रहा है और उसमें कितनी गहराई है और उनके रिश्ते में क्या गलत हो रहा है और क्या सही. पार्टनर के साथ रिश्तों पर खुलकर बात करें.