जिम्बाब्वे के विवादास्पद सोशल मीडिया स्टार और खुद को महिला विरोधी कहने वाले शादया नाइट तवोना के एक विवादित ट्वीट से सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. महिलाओं पर किए गए अपने हालिया ट्वीट्स की वजह से लोगों ने शादया को जमकर लताड़ा है.
(Photo credit- Twitter)
शादया ने एक के बाद एक कई ट्ववीट कर 18-25 साल की महिला को डेट करने के फायदों के बारे में बताया है. शादया का कहना है कि इस उम्र की महिलाओं को पहले से सेक्स का अनुभव कम होता है और वो आसानी से चीजों के लिए राजी हो जाती हैं.
(Photo credit- Twitter)
एक ट्वीट में शादया ने लिखा है, 'बड़ी उम्र की महिलाओं को डेट करना हमेशा चुनौती भरा काम होता है क्योंकि वो आपसे रिश्ते में बराबरी की उम्मीद करती हैं और वो आपको परखती रहती हैं.'
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
शादया के इस बयान की दुनिया भर के यूजर्स आलोचना कर रहे हैं. शादया के ट्वीट पर अब तक हजार से भी ज्यादा लोग प्रतिक्रिया दे चुके हैं. लोगों ने शादया के बयान को घिनौना और वाहियात बताया है.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
जिम्बाब्वे के इस एंटी फेमिनिस्ट का कहना है कि वो समाज में पुरुषवाद को वापस लाना चाहता है. शादया ने ट्वीट के जरिए बताया है कि जो महिलाएं सफल पुरुष को डेट करना चाहती हैं, उनके मुकाबले कम उम्र की महिलाओं को डेट करना किस तरह फायदेमंद हो सकता है.
(Photo credit- Twitter)
शादया नाइट ने लिखा है, 'डेट के लिए कम उम्र की लड़कियों की चाह रखने वाले पुरुषों को किसी तरह की शर्मिंदगी नहीं महसूस होनी चाहिए. अगर महिलाएं लंबा, हैंडसम, अमीर और अच्छी गाड़ी वाला लड़का चुन सकती हैं तो पुरुषों को भी अपने कुछ स्टैंडर्ड बनाए रखने का हक है.'
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
शादया ने कई तरह के विवादित ट्वीट किए हैं. एक ट्वीट में शादया ने लिखा कि कम उम्र की लड़कियों को आर्थिक रूप से सहारे की जरूरत होती है और वो पुरुषों को जल्दी धोखा नहीं देती हैं.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
इस तरह के शॉकिंग ट्वीट देखकर कई लोगों का कहना है कि शादया के ट्वीट से घरेलू हिंसा के संकेत मिल रहे हैं और इस पर एक्शन लेना चाहिए. एक यूजर ने इसकी आलोचना करते हुए कहा कि क्या आप महिलाओं को इंसान भी समझते हैं?
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'आप अपने पावर का गलत तरीके से इस्तेमाल कर रहे हैं. आप पुरुषों को प्रोत्साहित कर रहे हैं कि वो युवा लड़कियों को कंट्रोल कर सकें, इससे एब्यूजिव रिलेशनशिप को बढ़ावा मिलता है.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
ज्यादातर यूजर्स ने शादया पर घरेलू हिंसा को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है और कहा है कि ये सारे ट्वीट खुद शादया की असुरक्षित भावना को जाहिर करते हैं.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)