Advertisement

रिलेशनशिप

कई साल से छोड़ा है सेक्स, बताया- जिंदगी पर क्या पड़ा असर

aajtak.in
  • 06 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 10:48 AM IST
  • 1/16

बदलते जमाने के साथ सेक्स को लेकर लोगों के विचार बहुत बदले हैं. महिला हो या पुरुष, शारीरिक संबंध बनाने के लिए खुद पहल करना अब कोई टैबू नहीं रह गया है. युवाओं में सेक्स के आंकड़े जैसे-जैसे बढ़ रहे हैं वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सेक्स से दूरी बनाकर खुश हैं. इसके पीछे न तो कोई धार्मिक वजह है और ना ही समय ना मिलने की कोई समस्या है. ऐसा बस इसलिए है क्योंकि इन लोगों को सेक्स से दूरी बनाकर खुशी मिलती है.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

  • 2/16

ऐसे ही कुछ लोगों ने एक ब्रिटिश अखबार के साथ अनुभव शेयर किए हैं. इनमें से कुछ को सेक्स में पहले ही कोई खास दिलचस्पी नहीं थी जबकि कुछ ने अपनी निजी समस्याओं और खराब रिलेशनशिप से बाहर आने के लिए ये रास्ता चुना.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

  • 3/16

'The Unexpected Joy of Being Single' की लेखिका कैथरीन ग्रे ने 2014 में सेक्स छोड़ दिया था. उन्होंने बताया, '16 साल से 34 साल के बीच में मैं शायद ही कभी सिंगल रही. आखिरकार 6 महीने के एक रिलेशनशिप के बहुत बुरी तरह खत्म होने के बाद मैंने सेक्स और डेटिंग से पूरे साल के लिए दूरी बना ली.'

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisement
  • 4/16

कैथरीन ने बताया, 'अपना डेटिंग ऐप डिलीट करते हुए मुझे ऐसा लगा जैसे कि मैं कोई ड्रग छोड़ने की कोशिश कर रही हूं लेकिन सिंगल होने के बाद मैंने बहुत राहत महसूस की. मेरा ब्वॉयफ्रेंड जो चाहता था, वो करने की बजाय मैंने वो करना शुरू किया जो मुझे अच्छा लगता था.'

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

  • 5/16

'मैंने योग, फोटोग्राफी और ट्रैवेल करना शुरू किया. मैं अपनी मर्जी के कपड़े पहनती थी और पुरुषों का ध्यान अपनी तरफ करने की कोशिश छोड़ दी थी. मैंने खुद को किसी की गर्लफ्रेंड या सेक्स पार्टनर की बजाय एक इंसान की तरह देखना शुरू किया.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

  • 6/16

कैथरीन ने बताया कि पहले वो बड़ी आसानी से किसी के भी करीब चली जाती थी. एक साल तक सेक्स नहीं करने और खुद को समय देने के बाद उन्होंने रिश्ते के सही मायने समझे और अब वो एक अच्छी रिलेशनशिप में हैं.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisement
  • 7/16

कॉमेडियन एलेनोर कॉनवे ने बताया कि उनकी तीन बुरी आदतें थीं, शराब, ड्रग और पुरुष. 2014 में उन्होंने शराब और ड्रग छोड़ दिया लेकिन इसके बाद उनका पूरा फोकस डेटिंग पर चला गया. धीरे-धीरे वो खराब रिलेशनशिप और खराब सेक्स की तरफ बढ़ती जा रही थी और वो काम पर ध्यान नहीं दे पा रही थी.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

  • 8/16

2018 में कॉनवे ने इन सब चीजों से दूरी बनाने का फैसला किया. उन्होंने बताया, '10 महीने तक सेक्स और डेट ना करने के बाद मैंने एक अजीब सा सुकून महसूस किया. मैं अब पुरुषों को सेक्स ऑब्जेक्ट और महिलाओं को एक कॉम्पिटिशन की तरह नहीं देखती थी.'

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

  • 9/16

महिला और पुरुषों को देखने के उनके नजरिए में बहुत  बदलाव आया और दोनों के साथ उनके रिश्ते पहले से बेहतर हुए. कॉनवे अब अपने करियर पर पहले से ज्यादा ध्यान दे पा रही थी. कॉनवे ने फैसला किया कि जब तक उन्हें सच्चा साथी नहीं मिलेगा वो किसी और के साथ संबंध नहीं बनाएंगी.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisement
  • 10/16

महिलाएं ही नहीं पुरुषों ने भी सेक्स को अपनी जिंदगी से दूर करने के बाद कई तरह के अच्छे बदलाव महसूस किए हैं. लंबे समये के बाद एब्यूसिव रिलेशनशिप में रहने के बाद टॉम ने 18 महीने तक सेक्स नहीं किया.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

  • 11/16

टॉम ने कहा, 'मैंने महसूस किया कि अपने अकेलेपन को दूर करने के लिए मैं किसी के साथ भी रिलेशनशिप में चला जाता था. सेक्स से दूर रहने के बाद मैंने अपनी भावनाओं को सही तरीके से समझा और जिंदगी के दूसरे रिश्तों के साथ मेरे संबंधों में बहुत सुधार आए.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

  • 12/16

टॉम ने बताया, 'मैं माउंटेन बाइकिंग पर जाता था, दोस्तों के साथ समय बिताता था और परिवार को ज्यादा समय देता था. इन सबके साथ मेरे रिश्ते जितने मजबूत थे उतने पहले कभी नहीं रहे थे.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

  • 13/16

हालांकि टॉम ने कबूल किया कि वो कभी-कभी सेक्स को मिस करते हैं पर उन्होंने खुद को समझा लिया है कि जिंदगी में सही पार्टनर मिलने तक इंतजार करेंगे वरना वो ऐसे ही खुश हैं.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

  • 14/16

जहां कुछ लोगों ने कुछ समय के लिए सेक्स से दूर रह कर जीने का तरीका सीखा तो वहीं कुछ लोगों ने इसे अपनी जिंदगी जीने का जरिया बना लिया है. शर्ली यानेज ने 2005 में आखिरी बार सेक्स किया था.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

  • 15/16

हिस्टरेक्टमी जैसी समस्या होने के बाद संबंध बनाने के दौरान उन्हें बहुत तकलीफ होती थी. ऑपरेशन कराने के बाद उन्होंने सेक्स से दूरी बना ली. शर्ली ने बताया कि मैं अपना पैशन और ऊर्जा अपने काम में लगाने लगी.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

  • 16/16

करियर पर फोकस करने के बाद शर्ली ने पिछले 15 सालों में मैन्युफैक्चरिंग का अच्छा बिजनेस बना लिया है. शर्ली कहती हैं कि अकेले रहने की सबसे अच्छी बात ये है कि आप अपने काम पर पूरी तरह फोकस कर सकते हैं.


(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisement
Advertisement