Advertisement

रिलेशनशिप

सेक्स से बचने के लिए कुंवारे बनाते हैं बहाने, सामने आया फेक ऑर्गेज्म का सच

aajtak.in
  • 15 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:55 PM IST
  • 1/15

डेटिंग एप टिंडर ने सेक्स से जुड़े दिलचस्प आंकड़े जुटाने के लिए देश के 7 शहरों में एक सर्वे किया है. इस सर्वे के जरिए लोगों के दिल में छिपी तमन्नाओं और सेक्स से जुड़ी समस्याओं को समझने का प्रयास किया गया है. सर्वे में शामिल कुल 1500 भारतीयों में महिलाओं और 'जेनरेशन जेड' के लोगों ने सेक्स पर सबसे ज्यादा खुलकर बात की है.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

  • 2/15

टिंडर द्वारा कराए गए इस सर्वे में 21 फीसदी महिलाओं ने बताया कि वे दिन में कई बार सेक्स के बारे में सोचती हैं. जबकि पुरुषों की 30 फीसदी आबादी के जेहन में सेक्स का विचार आता है. सर्वे में शामिल लोगों से सेक्स को लेकर कई ऐसे ही सवाल किए गए.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

  • 3/15

रिलेशनशिप में सेक्स कितना जरूरी है?
आपको जानकर हैरानी होगी कि 81 फीसदी कुंवारे लोगों ने रिलेशनशिप में सेक्स को जरूरी बताया है. 79% पुरुष और 83% महिलाएं रिलेशनशिप में सेक्स को जरूरी मानती हैं.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisement
  • 4/15

18-22 साल के 38% लोग कुंवारों के बीच सेक्स को जरूरी मानते हैं, जबकि 28-34 साल के 56% लोगों ने इससे सहमति जताई है.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

  • 5/15

दिन में कितनी बार सेक्स के बारे में सोचते हैं?

इस सवाल के जवाब में 30% पुरुष और 21% महिलाओं ने स्वीकार किया कि वे दिन में कई बार सेक्स के बारे सोचते हैं. जबकि 30% पुरुष और 23% महिलाओं ने माना कि दिन में कम से कम एक बार उनके जेहन में सेक्स का विचार आता है.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

  • 6/15

हफ्ते में कितनी बार सेक्स के बारे में सोचते हैं?

इसके जवाब में पुरुषों की 31% और महिलाओं की 32% आबादी ने कहा कि वे हफ्ते में एक या दो बार सेक्स के बारे में सोचते हैं. हैरानी वाली बात ये है कि इनमें 9% ऐसे पुरुष और 24% ऐसी महिलाएं भी शामिल हैं जिन्होंने कहा कि वे सप्ताह में एक बार भी सेक्स को लेकर विचार नहीं करती हैं. जबकि 28-34 साल के 33% कुंवारे दिन में कई बार सेक्स के बारे में सोचते हैं.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisement
  • 7/15

क्या कुंवारे सेक्स न करने के लिए बहाने बनाते हैं?
इस सवाल के जवाब में 71% कुंवारे लोगों ने कहा कि हां उन्होंने सेक्स न करने के कारण बहाने बनाए हैं. सर्वे में सामने आया कि 10 में से 8 कुंवारी महिलाएं सेक्स न करने के लिए बहाने बना चुकी हैं. जबकि ऐसा करने वाले मर्दों की आबादी 64% है. 28-34 साल के कुंवारों में 10 में से 8 ऐसा कर चुके हैं.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

  • 8/15

सेक्स न करने के लिए कौन सा बहाना बनाते हैं?
जब लोगों से उनके पसंदीदा बहानों के बारे में पूछा गया तो  45% लोगों ने 'काम के बाद थकान' का बहाना बताया. जबकि 32% ने सिरदर्द, 31%  ने बिजी होने का बहाना बनाया. इसके अलावा 17% महिलाओं और 19% मर्दों ने 'कोई सुन लेगा' जैसे बहानों का भी हवाला दिया है.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

  • 9/15

सेक्स के लिए कैसे जल्दी मूड में आते हैं?
इस सवाल के जवाब में 42% ने हॉलीडे या ट्रैवल के दौरान सेक्स की बात कबूल की. जबकि 43% महिलाओं और 37% पुरुषों ने अच्छे लंच या डिनर डेट के बाद ऐसा होने का अनुभव साझा किया.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisement
  • 10/15

इसके अलावा 37% महिलाएं और 33% पुरुषों ने करियर सक्सेस और 35% महिलाएं और 31% पुरुषों ने कहा कि वे गिफ्ट्स की वजह से ऐसा अनुभव कर चुके हैं.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

  • 11/15

सेक्स के लिए सबसे सही वक्त क्या है?
सेक्स के लिए 60 फीसदी लोगों ने रात का वक्त एकदम परफेक्ट बताया है. जबकि 32% लोगों को किसी भी वक्त इससे परहेज नहीं है. 8% लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने सेक्स के लिए सुबह को बेस्ट टाइम बताया.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

  • 12/15

वहीं, 65% महिलाएं और 56% पुरुष सेक्स के लिए रात के वक्त को ही बेहतर मानते हैं. 18-22 साल के 56% कुंवारे और इससे ज्यादा उम्र के 63% कुंवारों ने भी सेक्स के लिए रात को चुना. सर्वे में शामिल लोगों ने सेक्स के लिए शनिवार को सबसे बेहतर दिन और सोमवार सबसे बुरा दिन बताया.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

  • 13/15

क्या सेक्स में एक्सपेरीमेंट करना पसंद है?
इसके जवाब में ज्यादातर कुंवारों का कहना था कि वे सेक्स के लिए परंपरागत तरीका ही चुनते हैं. जबकि 79% लोग कुछ नया ट्राय करने में दिलचस्पी दिखाते हैं. इसके अलावा 80% महिलाओं और पुरुषों ने सेक्स में एक्सपेरीमेंट करने की बात कबूल की.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

  • 14/15

इनमें 24% लोगों का कहना था कि सीरियस रिलेशनशिप में ही एक्सपेरिमेंट किया जा सकता है.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

  • 15/15

क्या कभी फेक ऑर्गेज्म किया है?
48% कुंवारे लोगों ने माना कि उन्होंने इंटिमेट होते वक्त फेक ऑर्गेज्म का ढोंग किया है. ऐसा करने वालों में 50% औरतें और 46% मर्द शामिल हैं. जबकि 52% कुंवारे लोगों ने कहा कि उन्होंने बेडरूम में कभी फेक ऑर्गेज्म नहीं किया है.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisement
Advertisement