प्यार में धोखे की कहानी कोई नई बात नहीं है लेकिन एक महिला ने रिलेशनशिप पोर्टल पर अपनी कहानी शेयर करते हुए बताया कि कोई शख्स कितना धोखेबाज हो सकता है और एक साथ उसने कितने लोगों की जिंदगी खराब कर दी.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
महिला ने बताया कि वो सात साल पहले सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिए एक राइटर से मिली थी. दोनों हर रोज ढेर सारी बातें करते थे और जल्द ही एक-दूसरे के करीब आ गए.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
महिला ने बताया कि उस पुरुष के साथ उसका रिलेशनशिप कुछ अलग तरह का था क्योंकि वो पहले से शादीशुदा था और उसके 3 बच्चे भी थे, जबकि महिला सिंगल ही थी.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
महिला का कहना था कि वो पुरुष उससे बहुत झूठ बोलता था और इस बात की उसे पूरी जानकारी थी. महिला ने लिखा, 'उसके झूठ बोलने की आदत और उसके मैरिटल स्टेटस के बारे में जानने के बाद भी मैं उसकी ओर खिंची चली जा रही थी.'
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
महिला का कहना था कि उसे उस आदमी की आदत हो गई है और उसके साथ उसका रिश्ता कोडिपेंडेंट बन चुका है.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
महिला ने बताया, 'दिल तोड़ने और लोगों को धोखा देने की अपनी कई कहानियां वो मेरे सामने स्वीकार चुका था. उसने बताया कि उसने अपनी पत्नी से तलाक की बात कर ली है. ये सुनकर मेरे दिल को तसल्ली मिली.'
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
महिला ने लिखा, 'वो अपनी शादी तोड़कर मेरे साथ आना चाहता था और मैं अपने प्यार के साथ घर बसाने का सपना देख रही थी. मुझे लगता था कि उसके मेरे पास आने की एक वजह और थी और वो ये कि मैं शायद कभी मां नहीं बन सकती थी.'
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
मेरे गर्भाशय में दिक्कत होने की वजह से कई डॉक्टर मुझे बोल चुके थे कि मुझे मां बनने में दिक्कत आएगी या ये भी हो कि मैं कभी मां न बन पाऊं.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
महिला ने बताया, 'हम सेक्स के दौरान कोई कॉन्ट्रासेप्टिव नहीं लेते थे क्योंकि उसे इस बात का बहुत संतोष था कि मैं मां नहीं बन सकती. हालांकि वो मजाक-मजाक में बोलता था कि हमारा बच्चा होता तो मैं उसे बहुत अच्छे से संभालता.'
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
'धीरे-धीरे मुझे उसकी बातों से उलझन होने लगी. मुझे एहसास हुआ कि मैं अपने अफेयर को गलत तरीके से जायज ठहराने की कोशिश कर रही थी वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि वो और उसकी पत्नी अपनी शादी में खुश नहीं थे.'
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
'मैं उसके लिए कुछ भी करने को तैयार थी. अपने 32वें जन्मदिन के एक हफ्ते बाद से ही हम दोनों साथ रह रहे थे और इस बात को तीन महीने हो गए.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
'अचानक मुझे लगने लगा कि ये आदमी मुझे धोखा दे रहा है. मैंने चुपके से उसका फोन चेक किया तो पता चला कि वो अपनी पुरानी और नई प्रेमिकाओं से लगातार चैट करता था.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
सबसे बुरा मुझे ये पढ़कर लगा कि वो मेरे बारे में सबको वही बातें कहता था, जो वो मुझसे अपनी पत्नी के बारे में बोलता था.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
उसने इन लड़कियों से बोला कि वो बहुत अकेला महसूस करता है और उसकी गर्लफ्रेंड यानी मैं अटेंशन के लिए जबरदस्ती उसे अपने साथ रखती हूं.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
महिला का कहना था, 'ये सब पढ़कर मेरा खून सूखने लगा क्योंकि उस आदमी ने मुझे सामने से ये कभी नहीं महसूस होने दिया कि वो मेरे साथ जबरदस्ती रह रहा है या उसका मन अब मुझसे भर गया है.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
महिला का कहना था कि क्या वाकई कोई किसी को इस कदर धोखा दे सकता है? और उससे बुरा भी ये कि सब जानने के बावजूद मैं इस रिश्ते से पीछे नहीं हट पा रही हूं और खुद को बेबस महसूस कर रही हूं.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
महिला ने लिखा, 'मैंने उससे इस बारे में बात की और खूब रोई भी. आखिरकार ये सब कुछ घूम फिर कर सेक्स पर आकर खत्म हो गया. मैंने उसे समझाया कि मैं उसकी बहुत परवाह करती हूं और उससे बहुत प्यार करती हूं. मैं सारी चीजें फिर से सही करना चाहती थी.'
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
आखिरकार वो हो गया जिसकी उम्मीद हम दोनों ने नहीं की थी. मैं प्रेग्नेंट हो गई थी. उसने मुझसे गर्भपात कराने के लिए कहा पर मैं नहीं मानी और अपनी प्रेग्नेंसी जारी रखने का निर्णय लिया.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
मैं अपने निर्णय के प्रति अडिग थी. वो शख्स अपनी पत्नी से दूर तो रहता था पर अभी तक उसका तलाक नहीं हुआ था.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
मैंने उसे समझाया कि जिंदगी को हमेशा ऐसे उलझाकर नहीं रखा जा सकता और उसने भी कहा कि मेरे साथ रहकर वो खुद के बारे में अच्छा महसूस करता है.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
मेरी प्रेग्नेंसी में बहुत समस्याएं थीं जिसके चक्कर में मुझे अक्सर हॉस्पिटल में रहना पड़ता था. मुझे भावनात्मक सहारे की जरूरत थी. धीरे-धीरे हमारे बीच लड़ाइयां बढ़ने लगीं. उसने मेरी प्रेग्नेंसी के तीसरे महीने में मुझे छोड़ दिया.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
हमारे बीच सब कुछ खत्म हो गया था. मेरी प्रेग्नेंसी ने मुझे एहसास कराया कि मां से ज्यादा प्यार कोई किसी को नहीं कर सकता. मेरे लिए प्यार के मायने बदलने लगे थे.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
महिला ने लिखा है, 'कुछ महीनों में मेरी बेटी 6 साल की हो जाएगी और मुझे ये यकीन करना मुश्किल हो जाता है कि एक समय में मैं किसी आदमी के ऊपर इतना ज्यादा निर्भर थी कि मैंने उस पर अपनी पूरी जिंदगी दांव पर लगा दी.'
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
'मेरी बेटी मुझसे कई तरह के सवाल करती है जैसे कि वो कैसे पैदा हुई, प्रेग्नेंसी में मुझे कैसा लगता था? प्रेग्नेंसी के समय मैंने बेबी बुक क्यों नहीं बनाया वगैरह वगैरह.'
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
'मुझे पता है एक दिन वो अपने पिता के बारे में जानना चाहेगी कि हम दोनों के बीच क्यूं दूरियां आईं और हम कैसे अलग हुए और मुझे उसे सच बताना पड़ेगा. जैसे मैं उस आदमी के जीवन में कभी दूसरी औरत बन कर रही, मैं नहीं चाहती कि मेरी बेटी को इस पहचान से जाना जाए कि वो सिर्फ एक अफेयर से पैदा हुई बच्ची है.' (प्रतीकात्मक तस्वीर)
आखिर में महिला ने लिखा, 'जब भी मैं अपनी बच्ची को देखती हूं तो मुझे एहसास होता है कि ये वो जिसे मैं खुद अपनी मर्जी से इस दुनिया में लेकर आई हूं और ये सिर्फ मेरी है. मां बनने के बाद मैं अपने अंदर की सारी अच्छाइयां नजर आने लगी हैं और अब मुझे किसी के सहारे की जरूरत नहीं महसूस होती है. अब मैं और मेरी बेटी ही हमारी पूरी दुनिया हैं.'
(प्रतीकात्मक तस्वीर)