Happy Valentines Day 2019 Special:अपने क्रश से अपने प्यार का इजहार करना आपके जीवन के सबसे बेस्ट पलों में से एक होता है. अगर मौका वैलेंटाइन डे का हो तो इसका एहसास ही आपको खुश कर देता है. कई लोग जब अपने क्रश को प्रपोज करते हैं, तो उनको सबसे ज्यादा डर इस बात का सताता है कि वो इसमें कितने सफल हो पाएंगे? उनके क्रश का जवाब क्या होगा?
सभी चाहते हैं कि उनके जीवन का पहला प्रपोजल सबसे ज्यादा खूबसूरत हो, जिसे जीवनभर याद किया जा सकें. इसलिए आप अगर पहली बार किसी को प्रपोज कर रहे हैं या आपको कोई प्रपोज कर रहा है तो उसे यादागर बनाने की कोशिश करें. कई लोग प्रपोज करते समय कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं, जो उनके प्रपोजल को खराब कर देता है और वैलेंटाइन डे के दिन जब दुनियाभर के लोगों पर प्यार का खुमार छाया होता है, तो वो अपना प्रपोजल रिजेक्ट होने की वजह से किसी कोने में बैठे आंसु बहा रहे होते हैं. आप अगर ऐसा नहीं चाहते हैं तो इस वैलेंटइन डे भूलकर भी इन जगहों पर प्रपोज ना करें.
सोशल मीडिया पर प्रपोज करने से बचें- आधुनिक जीवन में सोशल मीडिया पर पोस्ट किए बिना युवाओं का दिन पूरा नहीं होता है. आजकल अपने निजी जीवन के पलों को सोशल मीडिया पर शेयर करने का चलन काफी ट्रेंड में है. ऐसे में कई लोग अपनी पर्टनर को प्रपोज करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेते हैं. एक बड़ा सा पोस्ट पार्टनर की फोटो के साथ लिखकर उनको टैग कर देते हैं. आप भी अगर इस वैलेंटाइन डे ऐसा करने की सोच रहे हैं, तो थोड़ा ठहर जाएं. सोशल मीडिया पर अपने क्रश को प्रपोज करने के बजाए उन्हें किसी रोमांटिक जगह पर ले जाएं और अपने प्यार का इजहार करें.
मॉल- कई लोग मॉल में जाकर अपने प्यार का इजहार करते हैं, क्योंकि कुछ लोग दुनिया के सामने अपनी फीलिंग्स का इजहार करने को बहादुरी समझते हैं. लेकिन ये बहुत ही खराब आइडिया है और आपको इसके बारे में एक बार विचार कर लेना चाहिए. मॉल में लोगों की भीड़ के बीच प्रपोज करने से आपके क्रश का ध्यान आपसे ज्यादा जूसरे लोगों पर रहेगा और वो आपकी भावनाओं को सही ढंग से समझ नहीं पाएंगी. इसलिए इस वैलेंटाइन डे मॉल में प्रपोज करने का ख्याल छोड़ दें.
कार में ट्रेलव करते समय- आप जिससे प्यार करते हैं उसे कार में प्रपोज करना बहुत ही खराब आइडिया है. किसी खास इंसान को अपने जीवन का हिस्सा बनाने की शुरुआत भी खास होनी चाहिय, ताकि जीवनभर आप दोनों को ये पल याद रहे. लेकिन कार में प्रपोज करने से आपकी पार्टनर को लग सकता है कि आप उनके प्रति पूरी तरह से समर्पित नहीं हैं और आपने पार्टनर को स्पेशल महसूस कराने के लिए कुछ तैयारी नहीं की है. इसलिए हो सकता है कि आपका प्रपोजल रिजेक्ट हो जाए.
थिएटर में फिल्म देखते समय- आपने कई लोग ऐसे देखे होंगे, जो अपनी डेट को रोमांटिक बनाने के लिए थिएटर जाते हैं. लेकिन आपको बता दें, थिएटर में अपने प्यार का इजहार करना सबसे खराब आइडिया है. थिएटर में अंधेरा होने से वो जगह रोमांटिक नहीं बनती है. थिएटर में लोगों और फिल्म का शोर आपकी डेट को खराब कर सकता है. अपने वैलेंटाइन और प्रपोजल को यादगार बनाना है तो कोई अच्छी रोमांटिक जगह जाने का प्लान करें.
पब्लिक में प्रपोज ना करें- जब आप किसी को प्रपोज करते हैं तो वो सिर्फ आपके नहीं, बल्कि आपके पार्टनर के जीवन का भी बहुत अहम पल होता है. भले ही आप अपनी पार्टनर से दिल की गहराइयों से प्यार करते हों और दुनिया को बताना चाहते हैं कि आप अपनी पार्टनर से कितना प्यार करते हैं. लेकिन फिर भी अपनी भावनाओं पर थोड़ा कंट्रोल करें और पब्लिक जगहों पर अपने प्यार का इजहार ना करें. क्योंकि हो सकता है कि आपकी पार्टनर पब्लिक प्लेस में कंफर्टेबल न महसूस करे और वो ना चाहते हुए भी आपके प्रपोजल को रिजेक्ट कर दें.
दोस्त की पार्टी में- वैलेंटाइन डे पर अक्सर कई लोग पार्टी करते हैं. आपका फ्रेंड भी अगर इस वैलेंटाइन कोई पार्टी ऑर्गेनाइज कर रहा है, तो याद रखें कि किसी और की पार्टी में अपने पार्टनर को प्रपोज ना करें. वैलेंटाइन डे के खास दिन किसी दूसरे की पार्टी में अपने पार्टनर को प्रपोज करने से आपका प्रपोजल रिजेक्ट भी हो सकता है. अपने इस वैलेंटाइन डे को खास बनाने के लिए अपने पार्टनर के लिए खुद से सर्प्राइज प्लान करें और उनसे अपनी मोहब्बत का इजहार करें.
ऊंची पहाड़ियों के बीच- ऊंची पहाड़ियों पर हरी और खूबसूरत वादियों के बीच पार्टनर से अपने दिल का हाल बयां करना सुनने में ही काफी रोमांटिक लगता है. ये यह किसी को प्रपोज करने का सबसे अलग और अनोखा तरीका कहा जा सकता है. लेकिन पहाड़ों पर खूबसूरत वादियों के बीच हो सकता है कि आप आपकी पार्टनर का ध्यान आपसे ज्यादा खूबसूरत फिजाओं पर रहे और वो आपकी बात सुने बिना ही मना कर दें.