Advertisement

रिलेशनशिप

दोस्त से कर रही थी चैट, गलती से BF को मैसेज भेजने से खुली पोल

aajtak.in
  • 07 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 2:55 PM IST
  • 1/10

कितनी बार ऐसा होता है कि हम गलत शख्स को चैट भेज देते हैं और फिर हमें शर्मिंदा होना पड़ता है. ऐसा ही एक महिला के साथ हुआ. सोशल मीडिया पर इस महिला ने अपनी दोस्त के साथ अपनी चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है.

  • 2/10

दरअसल महिला डैन नाम के पुरुष से चैट कर रही थी. महिला ने डैन को बताया कि आज उसका प्लान बैंड Rocka की परफॉर्मेंस देखने जाने का है. ये पढ़ने के बाद डैन ने जानना चाहा कि वो वहां किस समय जा रही है.

  • 3/10

जवाब में महिला ने बताया कि वो रात में 10 बजे के आसपास वहां जाएगी जिसके जवाब में डैन ने ओके कहा.
यहां तक दोनों की सही बातचीत हो रही थी. इसी बीच महिला को लगा कि वह अपनी दोस्त से बात करे और उसे बताए कि उसे डैन के साथ जाने का मन नहीं है.

Advertisement
  • 4/10

यहां तक दोनों की सही बातचीत हो रही थी. इसी बीच महिला को लगा कि वह अपनी दोस्त से बात करे और उसे बताए कि उसे डैन के साथ जाने का मन नहीं है.

  • 5/10

महिला ने अपनी दोस्त कैट को लिखा, 'मैं अकेली महसूस कर रही हूं और मुझे डर लग रहा है कि मैं आज रात डैन के साथ मेकआउट ना कर लूं, मुझे ऐसा करने से रोक लो.'

  • 6/10

लेकिन ये मैसेज भेजते समय महिला ने एक बड़ी गलती कर दी. उसने डैन के बारे में लिखा ये मैसेज डैन को ही भेज दिया. हालांकि मैसेज भेजते ही उसे एहसास हो गया कि उसने कितनी बड़ी गड़बड़ कर दी है.

Advertisement
  • 7/10

महिला ने पूरी चैट की स्क्रीनशॉट लेकर सोशल मीडिया पर डालते हुए लिखा, 'मेरी लाइफ में आप सबका स्वागत है.'

  • 8/10

चैट की स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि डैन ने अपने बारे में गलती से भेजी ये चैट देख ली थी और इस पर जवाब देने के लिए कुछ टाइप कर रहा था.



  • 9/10

सोशल मीडिया पर लोग इस स्क्रीनशॉट के खूब मजे ले रहे हैं. कुछ लोग डैन से सहानुभूति दिखा रहे हैं तो कुछ लोग कह रहे हैं कि डैन का रिप्लाई टाइप करते हुए महिला ने परफेक्ट स्क्रीनशॉट लिया है.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisement
  • 10/10

महिला ने आगे ये नहीं बताया है कि पूरी चैट पर डैन की प्रतिक्रिया थी और उसने क्या रिप्लाई किया है. फिलहाल, उसे अपनी एक गलती की वजह से अपनी डेट के सामने काफी शर्मिंदगी उठानी पड़ गई.


(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisement
Advertisement