स्कॉटलैंड की एक महिला ने नौ महीनों तक प्रेग्नेंसी का नाटक किया. महिला ने अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड से झूठ बोला कि उसके पेट में उसका बच्चा है. इसके लिए उसने 9 महीनों तक नकली बेबी बंप लगाकर नाटक किया. महिला के इस ड्रामे की वजह भी काफी चौंकाने वाली है.
जैकलीन मैकगोवन नाम की महिला अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड जेमी इतकेन की मां को हॉस्पिटल के नकली अप्वाइंटमेंट्स की फोटो भी भेजती थी. जैकलीन ने जेमी के परिवार को 9 महीनों तक ये भरोसा दिलाया कि उसके पेट में जेमी का बच्चा है.
डेली रिकॉर्ड्स की रिपोर्ट के अनुसार, 36 साल की जैकलीन होने वाले बच्चे के बारे में बात करने के लिए बार-बार जेमी के रिश्तेदारों के पास जाती थी. एक बार तो वो पूरे 9 महीने की प्रेग्नेंट की तरह उसके भाई के ऑफिस पहुंच गई और उससे मदद करने को कहा. इसके लिए जैकलीन ने एक फेक बेबी बंप खरीदा था जिसे वो हर समय अपने कपड़े के अंदर लगाती थी.
जैकलीन लोगों को इस कदर धोखा दे रही थी कि उसने होने वाले बच्चे को नोहा का नाम भी दे दिया था और वो अपनी डिलीवरी डेट के बारे में भी लोगों से चर्चा करती थी. उसने जेमी की मां को बताया कि वो दादी बनने वाली हैं.
जैकलीन ने जेमी की मां को बताया कि जेमी चेक-अप अप्वाइटमेंट्स में उसके साथ नहीं आता है. जैकलीन ने बताया कि उसकी डिलीवरी 20 मार्च 2020 को होगी. उसने जेमी की मां से कहा कि डिलीवरी के बाद उन्हें अपने पोते की परवरिश करनी होगी.
एक दिन अचानक जैकलीन ने जेमी को बच्चे के झूले की एक फोटो भेजी और उससे 2,99,888 रुपए मांगे. कुछ वक्त बाद जैकलीन ने बताया कि उसका मिसकैरिएज हो गया है. उसने जेमी को कई मैसेज भेजकर कहा कि उसने बच्चे को लेकर किसी तरह का सहयोग नहीं किया. इसके बाद उसने जेमी की मां से भी संपर्क किया.
इन सबसे परेशान होकर जेमी ने जैकलीन के खिलाफ कोर्ट में केस कर दिया. कोर्ट में जैकलीन ने स्वीकार किया कि उसने 1 जून 2019 से लेकर 29 फरवरी 2020 के बीच जेमी और उसके घर से सदस्यों को परेशान और डराने वाला काम किया. उसने अपने एक्स-ब्वॉयफ्रेंड को स्टॉक और उसकी निगरानी करने के लिए ये सब कुछ किया. इसके अलावा, वो अपनी प्रेग्नेंसी के बहाने पैसे भी ऐंठना चाह रही थी.
पर्थ शेरिफ कोर्ट में इस मामले की सुनवाई कई दिनों तक चली. पिछली सुनवाई में जैकलीन अदालत में मौजूद नहीं थी लेकिन उसने बयान में स्वीकार किया कि ये सब करने के लिए वो नकली बेबी बंप लगाती थी. इन आरोपों के लिए जैमी के वकील ने अदालत से जैकलीन को दोषी ठहराने की मांग की.
अदालत ने कहा कि ये एक असामान्य आरोप है और इसके लिए बाकी रिपोर्ट्स देखने की जरूरत होगी. जैकलीन को पिछली सुनवाई में दोषी करार नहीं दिया गया था. हालांकि, अब उसे अगले महीने सजा सुनाए जाने का आदेश दे दिया गया है.