Advertisement

ये हैं गर्ल्स हॉस्टल के 14 सीक्रेट

एक ओर जहां हॉस्टल में रहकर बहुत कुछ सीखने को मिलता है वहीं कुछ ऐसी बातें भी होती हैं जो सिर्फ और सिर्फ यहीं हो सकती है. क्या आपको पता हैं वो कुछ खास बातें जो सिर्फ और गर्ल्स हॉस्टल में ही होती हैं?

गर्ल्स हॉस्टल के राज गर्ल्स हॉस्टल के राज
भूमिका राय
  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 12:36 PM IST

लड़कियां हॉस्टल में करती क्या है? ये एक ऐसा सवाल है जिसे जानने के लिए ज्यादातर लड़के बेचैन रहते हैं. ये एक ऐसी दुनिया है जहां वो कदम नहीं रख सकते और यही बात उन्हें इसकी ओर सबसे अधिक खींचती है. गर्ल्स हॉस्टल वाकई एक अलग ही दुनिया होती है. जहां अलग-अलग जगहों से आकर लड़कियां साथ रहती हैं. साथ सोती हैं, कमरा शेयर करती हैं, बेड शेयर करती हैं, बाथरूम शेयर करती हैं, कपड़े शेयर करती हैं और सबसे खास एक दूसरे के दुख-सुख शेयर करती हैं.

Advertisement

हॉस्टल एक ऐसी जगह है जहां लड़की कई नए रिश्ते बनाती है. जिंदगी को नए तरीके से जीना सीखती है और शायद इसीलिए कहते हैं कि हर किसी को जिंदगी के कुछ साल हॉस्टल में बिताने चाहिए. एक ओर जहां हॉस्टल में रहकर बहुत कुछ सीखने को मिलता है वहीं कुछ ऐसी बातें भी होती हैं जो सिर्फ और सिर्फ यहीं हो सकती है. क्या आपको पता हैं वो कुछ खास बातें जो सिर्फ गर्ल्स हॉस्टल में ही होती हैं?

1. खाली टाइम मिलते ही फटाफट से मेकअप करना. लेकिन कहीं घूमने जाने के लिए नहीं सिर्फ और सिर्फ पाउट्स बनाकर फोटो क्ल‍िक करने के लिए.

2. पूरी रात जगकर एक के बाद एक पिक्चर देखना.

3. पूरी रात जगकर एक-दूसरे के अफेयर, क्रश, लव-लाइफ, शादी, सुहागरात और सौतन के बारे में बातें करना.

Advertisement

4. देर रात तक सेनेटरी पैड्स की क्वालिटी, पीरियड्स की डेट, पीरियड्स के दिन, पीरियड्स की प्रॉब्लम के बारे में बातें करना.

5. सोशल मीडिया पर किसी दोस्त से बातें करना और सहेलियों से पूछ-पूछकर उसे जवाब देना.

6. सहेली के ब्वॉयफ्रेंड को अनजान लड़की बनकर फोन करना और उसका रिस्पॉन्स जानना.

7. योग, व्यायाम और डाइट को लेकर गंभीर चिंतन करना और एकसाथ सारे नियम मानना.

8. कई रातें और दिन सिर्फ मैगी पर ही बिता देना.

9. सहेली के कपड़े पहनकर इठलाना और पार्टी में जाना.

10. कैंटीन के खाने को लेकर सैकड़ों शिकायतें करना और फिर एक-एक से पैसे जमा करके कुछ बाहर से मंगाना.

11. सबसे पैसे जमा करके सरप्राइज बर्थडे पार्टी करना.

12. वॉर्डन और दुश्मन गैंग से छिपकर शराब पीना, सिगरेट पीना. पकड़े जाने पर झट से कान पकड़ लेना.

13. दीवानों की तरह नाचना.

14. कुछ भी पहनना क्योंकि यहां तो सिर्फ लड़कियां ही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement