
दुबई की एक कोर्ट ने 40 वर्षीय महिला पर करीब 41 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है. महिला को पति की प्राइवेसी के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में दोषी पाया गया है. दरअसल महिला ने अपने पति का फोन नंबर और तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, जिसके बाद बात अदालत तक पहुंच गई.
पुलिस की छानबीन में पता चला है कि महिला ने अपने पति से आखिरी बार जनवरी में हुई चैट की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर अपलोड की थीं. नतीजन, पीड़ित पति ने इसकी शिकायत दुबई के बर स्थित एक पुलिस थाने में की और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया.
कोर्ट में पति ने आरोप लगाया कि पत्नी के इस कदम से उसकी निजता का उल्लंघन हुआ है. हालांकि, पत्नी ने अदालत के समक्ष अपने ऊपर लगे आरोप से इनकार किया. पत्नी ने अपने बचाव में कहा कि वो अपने फ्लैट पर थी और फोन पर एक एप के जरिए अपने पति की बहनों के साथ तलाक के भत्ते के समाधान पर बात कर रही थी. दरअसल, महिला और उसके पति का तलाक का केस भी चल रहा है.
हालांकि, बाद में पत्नी ने कोर्ट के सामने स्वीकर कर लिया कि उसने इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर अपने बच्चों की तस्वीरें और अपने पति के साथ हुई चैट शेयर की थी. पत्नी ने कहा कि उसे मालूम नहीं था कि इतनी सी बात पर मामला कोर्ट तक पहुंच जाएगा.
मामले की जांच के बाद कोर्ट ने आदेश देते हुए पत्नी पर 41 हजार रुपए का जुर्माना लगा दिया, जबकि अभियोजन पक्ष ने दोषी पत्नी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.