Advertisement

मिशेल नहीं हैं बराक ओबामा का पहला प्यार, शादी से पहले किसी और से भी हुआ था इश्क

बाराक ओबामा की आने वाली बायोग्राफी में उन्हें लेकर कुछ ऐसे खुलासे किए गए हैं, जो आपको हैरत में डाल देंगे. इस पहली कड़ी में हम आपको बता रहे हैं कि ओबामा को मिशेल से पहले भी किसी प्यार हुआ था. आप भी जानिये...

barack obama and michel barack obama and michel
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 04 मई 2017,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST

अमेरिका के पूर्व और सबसे लोकप्रिय राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा को देखकर आपके दिल में यही ख्याल आता होगा 'रब ने बना दी जोड़ी'. आप कई मामलों में इस जोड़े की मिसाल भी देते होंगे. पर आपको यह जानकर हैरानी होगी कि मिशेल बराक ओबामा की पहली पसंद नहीं हैं.

विदाई भाषण में बोले ओबामा- मुस्लिमों से भेदभाव नामंजूर, लगे 'चार साल और' के नारे

Advertisement

डेलीमेल में प्रकाश‍ित एक रिपोर्ट के अनुसार मिशेल से पहले बराक ओबामा के कई लड़कियों के साथ संबंध रह चुके हैं. यही नहीं, रिपोर्ट में कहा गया है कि कॉलेज के दिनों में उनके पुरुष के साथ भी संबंध रहे हैं. बराक ओबामा के बारे में कुछ ऐसे ही चौंकाने वाले राज का खुलासा उनकी बायोग्राफी 'Rising Star: The Making of Barack Obama' में किया गया है.

बराक-मिशेल ओबामा लिखेंगे किताब, मिली ये बड़ी रकम...

पुलित्जर पुरस्कार विजेता डेविड जे. गैरो द्वारा लिखी गई इस बायोग्राफी में कुछ ऐसे सनसनीखेज खुलासे किए गए हैं, जिस पर आपको यकीन नहीं होगा.

1078 पन्नों वाली 'राइजिंग स्टार: द मेकिंग ऑफ बराक ओबामा' बायोग्राफी को 9 मई को जारी किया जाएगा.

बायोग्राफी में बराक ओबामा के जन्म से लेकर शादी से पहले तक की जारी जानकारी दी गई है.

Advertisement

शादी से पहले ओबामा के संबंध एक ऑस्ट्रेलिया गोरी लड़की जेनेविव कुक के साथ रहे जो ओबामा से तीन साल सीनियर थी.

व्हाइट हाउस ने इन फोटोज के साथ ओबामा को दी विदाई

बायोग्राफी में जेनेविव कुक द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ओबामा के साथ पहली ही डेट पर दोनों के बीच शारीरिक संबंध बन गया. इस बात का जिक्र जेनेविव ने अपनी डायरी में भी की थी. जेनेविक ने यह भी खुलासा कि 22-23 साल की उम्र में ओबामा कोकेन भी लेते थे.

इसी बीच ओबामा की शीला मियोशी नाम की एक और गोरी लड़की से नजदीकियां बढ़ गईं और ओबामा ने उसे दो बार प्रोपोज किया. शीला मियोशी फिलहाल ओहियो स्थ्‍िात ओबरलीन कॉलेज की प्रोफेसर हैं.

बराक और मिशेल ओबामा के रिश्‍ते में खटास, अलग होंगी मिशेल!

किताब का दावा है कि ओबामा मिशेल को भी शादी से पहले धोखा दे चुके हैं. मिशेल के साथ रिलेशनशिप में आने के एक साल के दौरान ओबामा अपनी पूर्व प्रेमिका शीला के पास भी जाते रहे.

बायोग्राफी में ओबामा के गे होने की बात भी कही गई है. जानकारी के अनुसार कॉलेज के दिनों में ओबामा का अपने होमोसेक्सुअल प्रोफेसर के साथ शारीरिक संबंध थे, जो ओबामा को 'वंडरफुल गाय' कहकर बुलाते थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement