Advertisement

मैट्रीमोनियल साइट्स पर हैं बहुत से खतरे, ना करें ये गलतियां

कई बार लोगों को इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है लेकिन अगर थोड़ी सी सावधानी बरती जाए तो धोखा खाने से बचा जा सकता है.

मैट्रीमोनियल साइट्स मैट्रीमोनियल साइट्स
प्रज्ञा बाजपेयी
  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2018,
  • अपडेटेड 7:04 PM IST

परफेक्ट जीवनसाथी मिलना इतना आसान नहीं होता है. जब कई बार अपने आस-पास लाख तलाशने के बावजूद भी हमें अपना पार्टनर नहीं मिल पाता है तो हम मैट्रीमोनियल साइट्स का सहारा लेते हैं. इन साइट्स पर एक क्लिक में ही जीवनसाथी मिलने का दावा किया जाता है. मैट्रीमोनियल वेबसाइट पर सारी जानकारियां उपलब्ध होती है लेकिन समस्या यह है कि कई बार हम इन सारी जानकारियों को सच मान लेते हैं और बेवकूफ बन जाते हैं.  

Advertisement

कई बार लोगों को इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है लेकिन अगर थोड़ी सी सावधानी बरती जाए तो धोखा खाने से बचा जा सकता है.

मैट्रीमोनियल वेबसाइट की विश्वसनीयता चेक करें-

मैट्रीमोनियल वेबसाइट पर अपना प्रोफाइल बनाने से पहले उस साइट की विश्वसनीयता जरूर चेक कर लें क्योंकि वर्चुअल दुनिया में ऐसी वेबसाइट्स की भरमार है. अपने दोस्तों से बात करें और अपनी योजनाओं के बारे में बात करें. अगर संभव हो तो उन लोगों से बात करें जिन्होंने मैट्रीमोनियल वेबसाइट्स से अपना जीवनसाथी चुना है. उनसे सलाह लें.

उस शख्स का बैकग्राउंड चेक करें-

कहावत है कि किताब को उसके कवर से ना जज करें, यही बात मैट्रीमोनियल वेबसाइट्स पर भी लागू होती है. किसी की प्रोफाइल पर दी गई जानकारी को बिल्कुल सच ना मान लें, वह झूठ भी हो सकता है. वास्तव में किसी भी शख्स से मिलने से पहले उसका बैकग्राउंड सोशल मीडिया के अकाउंट से ढंग से चेक कर लें. अगर आप दोनों का कोई कॉमन कनेक्शन हो तो उससे जानकारी की पुष्टि करने की कोशिश करें. चाहे वह जॉब से जुड़ा सवाल हो या निजी जानकारी.

Advertisement

हमेशा किसी सार्वजनिक स्थान पर मिलें-

एक बार बैकग्राउंड चेक कर लेने के बाद अगर आपको लगता है कि वह शख्स वैसा ही है जैसा कि उसने साइट पर खुद को बताया है तो फिर मुलाकात की बारी आती है. लेकिन मुलाकात में भी सावधानी बरतें. हमेशा कोई पब्लिक प्लेस ही चुनें क्योंकि आपको नहीं पता कि सामने वाला शख्स कैसा है या कैसा हो सकता है? बाद में पछताने से अच्छा है कि पहले ही सतर्क रहा जाए.

अगर वह आपसे कुछ ज्यादा ही पर्सनल सवाल पूछे-

अगर आप किसी शख्स से मुलाकात करते हैं तो ऐसी कोई अनिवार्यता नहीं है कि आप उसी शख्स से ही शादी करें. दूसरी तरफ, यह भी जरूरी नहीं है कि आप अपनी निजी जिंदगी की हर जानकारी उस व्यक्ति के साथ साझा करें. अगर वह आपसे रिलेशनशिप, सेक्स लाइफ या भविष्य की योजनाओं को लेकर हद से ज्यादा सवाल करता है तो थोड़ा सावधानी बरतें. अगर कोई शख्स आपको पहली मुलाकात के लिए घर पर बुलाता है तो बेहतर यही होगा कि आप ना कर दें.

पैसे की कोई मदद ना करने लग जाएं-

मैट्रीमोनियल साइट्स की दुनिया बहुत सुरक्षित नहीं है. कई बार देखने को मिलता है कि साइट्स के जरिए मिले लोग फ्रॉड कर जाते हैं. कई लोग ऐसे हैं जो इस प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल ही दूसरे लोगों को धोखा देने और फंसाने के लिए करते हैं.  यह आम बात है कि लोग पहली मुलाकात में ही कुछ परिस्थिति बनाकर आर्थिक मदद मांगने लगते हैं. ऐसे जाल में ना फंसे और समझदारी से काम लें.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement