Advertisement

'छोटे नाखून हुए तो तोड़ दूंगा रिश्ता', BF की अजीब हरकतों से तंग आई ये महिला

जरा सोचिए, अगर कोई सिर्फ नाखून छोटे होने की वजह से पार्टनर को शारीरिक संबंध बनाने के लिए ना कह दे तो ये कितना अजीब होगा. एक महिला ने अपनी जिंदगी का ऐसा ही किस्सा रिलेशनशिप पोर्टल पर साझा किया है.

'छोटे हुए नाखून तो नहीं करूंगा सेक्स', पार्टनर की हरकतों से दुखी महिला की आपबीती (Photo: Getty Images) 'छोटे हुए नाखून तो नहीं करूंगा सेक्स', पार्टनर की हरकतों से दुखी महिला की आपबीती (Photo: Getty Images)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:43 AM IST
  • छोटे नाखून होने की वजह से पार्टनर नहीं बनाता शारीरिक संबंध
  • रिलेशनशिप पोर्टल पर महिला ने बयां किया दर्द

पार्टनर से अनबन होना बड़ी मामूली सी बात है और इस सिचुएशन में अक्सर अहंकार शारीरिक सुख से ऊपर चला जाता है. लोग पार्टनर से बात करना बंद कर देते है, शारीरिक संबंधों को अहमियत नहीं देते. लेकिन जरा सोचिए, अगर कोई सिर्फ नाखून छोटे होने की वजह से पार्टनर को सेक्स के लिए ना कह दे तो ये कितना अजीब होगा. एक महिला ने अपनी जिंदगी का ऐसा ही किस्सा रिलेशनशिप पोर्टल पर साझा किया है.

Advertisement

महिला ने कहा, 'मेरी उम्र 28 साल है और मेरा पार्टनर मुझसे एक साल छोटा है. हम तीन साल से साथ रह रहे हैं. वो मेरे लुक की हमेशा आलोचना करता है. हम जब भी कहीं बाहर जाते हैं तो वो तब तक मेरा हाथ नहीं पकड़ता जब तक उसे ना लगे कि मैं अच्छी दिख रही हूं.'

महिला ने आगे कहा, 'मेरे बर्थडे पर भी उसने मेरे सारे संकेतों को इग्नोर कर दिया था. इसके विपरीत उसने ट्रीट के रूप में मेरे हाथ में नाखून और आईशैडो पर काम करवाने के लिए एक वाउचर टिका दिया. मैं एक नर्स हूं और अपने प्रोफेशन की वजह से नाखून नहीं बढ़ा सकती. इनमें काफी गंदगी भरी होती है.'

बीती रात मैं अपने बिस्तर पर उसके साथ थी. मैंने उसे प्यार से गले लगाया. लेकिन उसने मुझे अचानक से दूर कर दिया और कहने लगा, 'तुम उस वाउचर का इस्तेमाल क्यों नहीं करती हो?' जब मैंने उसे समझाया कि मैं ऐसा नहीं कर सकती और उसे इसकी परवाह किए बगैर मुझसे प्यार करना चाहिए तो वो मेरा मजाक उड़ाने लगा और जाकर सो गया. उसने एक बार मुझसे कहा था कि अगर मैं अपने लुक पर अच्छे से ध्यान दूंगी तो वो मुझसे बेहतर बर्ताव करेगा. उसकी ऐसी बातों ने मुझे बहुत निराश कर दिया था.

Advertisement

इस पूरे मसले को समझने के बाद रिलेशनशिप एक्सपर्ट ने महिला को कुछ खास सुझाव दिए. एक्सपर्ट ने कहा, 'यह नींद से जागने का संकेत है. आपके बॉयफ्रेंड की बातों से घृणा, अहंकार और नियंत्रित रखने का भाव झलकता है. उसकी कोई दिलचस्पी नहीं है कि आप कौन हो. वो सिर्फ आपके लुक को तरजीह देता है. किसी को प्यार करने की कोई कंडीशन नहीं होती है. इससे पहले की वो आपकी जिंदगी तबाह कर दे, उसे छोड़ने के बारे में सोचिए.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement