Advertisement

जब होने वाली दुल्हन ने भाई के साथ लगाए ठुमके तो...

आपने कपल डांस तो बहुत देखे होंगे लेकिन हम शर्त लगा सकते हैं कि भाई-बहन की ऐसी जुगलबंदी आपने आज तक नहीं देखी होगी. संगीत की पार्टी तो आपने बहुत देखी होगी...लाइव देखी होगी और हो सकता है दो-तीन ठुमके भी लगाए हों, लेकिन ऐसी केमेस्ट्री शायद ही देखी हो.

संगीत पर जमकर थि‍रके भाई-बहन संगीत पर जमकर थि‍रके भाई-बहन
भूमिका राय
  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 11:10 AM IST

आपने कपल डांस तो बहुत देखे होंगे लेकिन हम शर्त लगा सकते हैं कि भाई-बहन की ऐसी जुगलबंदी आपने आज तक नहीं देखी होगी. संगीत की पार्टी तो आपने बहुत देखी होगी...लाइव देखी होगी और हो सकता है दो-तीन ठुमके भी लगाए हों, लेकिन ऐसी केमेस्ट्री शायद ही देखी हो.

आपको बता दें कि वीडियो में जो लड़की डांस कर रही है वही होने वाली दुल्हन है. साथ में खड़ा लड़का उसका भाई. 90 के दशक के गानों से लेकर इस दौर के गानों पर थिरकते ये भाई-बहन आपको झूमने पर मजबूर कर देंगे.

ओले-ओले के सिग्नेचर स्टेप से लेकर ओ...ओ जाने...जाना के स्टेप्स देखकर आपको लगेगा जैसे कोई खूबसूरत फिल्म चल रही है...आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्या खास है इस वीडियों में तो, हम अब आपको बताएंगे नहीं...आप खुद ही देख लीजिए.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement