Advertisement

...तो इसलिए आसानी से I LOVE YOU नहीं कह पाते लड़के

लड़कियों की एक सबसे बड़ी शिकयत तो यह होती है कि जितनी बार वो अपने ब्वॉयफ्रेंड को आई लव यू कहती हैं उनका ब्वॉयफ्रेंड उतनी बार उनसे मोहब्बत का इजहार नहीं कर पाता. जानिए इसके पीछे क्‍या है कारण... 

प्यार का इजहार प्यार का इजहार
भूमिका राय
  • नई दिल्ली,
  • 12 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 10:48 AM IST

ज्यादातर लड़कियों को अपने पार्टनर या ब्वॉयफ्रेंड से शिकायत होती है कि वे उनके सामने प्यार का इजहार नहीं करते हैं. लड़कियों की एक सबसे बड़ी शिकयत तो यह होती है कि जितनी बार वो अपने ब्वॉयफ्रेंड को आई लव यू कहती हैं उनका ब्वॉयफ्रेंड उतनी बार उनसे मोहब्बत का इजहार नहीं करता है.

हालांकि हर किसी के साथ ऐसा होता हो ये जरूरी नहीं है लेकिन अक्सर ऐसी शिकायतें सुनने को मिल जाती हैं. कई बार लड़कियां इसी बात के आधार पर अपने पार्टनर को जज करना शुरू कर देती है जिसका परिणाम टकराव के सिवा कुछ भी नहीं निकलता.

Advertisement

ऐसी स्थिति में ये समझना बेहद जरूरी है कि लड़के और लड़कियां दोनों ही अलग-अलग तरीके से अपनी भावनाएं व्यक्त करते हैं. जरूरी नहीं कि जिस तरह के काम करने को लड़कियां मोहब्बत का इजहार करना मानती हों लड़के भी उस बात को उसी तरह देखते हों.

यहां कुछ ऐसी ही वजहों का जिक्र है जिसकी वजह से लड़के आई लव यू कहने से कतराते हैं:

1. कई बार ऐसा होता है कि पुरुष कुछ लोगों के बीच में घिरे होते हैं. ज्यादातर पुरुषों को ऐसी स्थिति में निजी जिंदगी की बातें करना पसंद नहीं आता है. ऐसे में वो कुछ भी ऐसा कहने से बचते हैं जिससे उनकी पर्सनल लाइफ की बातें दूसरों के कानों में पड़ें.

2. ज्यादातर लड़कों को लगता है कि हर बार आई लव यू कहना जरूरी नहीं है. प्यार तो है ही. ऐसे में उसे बार-बार कहने की क्या जरूरत है.

Advertisement

3. कई बार पुरुषों को ऐसा भी लगता है कि एक ही बात को बार-बार कहने से उस बात की कीमत कम हो जाती है. कहने को तो ये मैजिकल वर्ड हैं लेकिन बार-बार कहने से इनका चार्म खो जाता है.

4. शायद आप ये वजह जानकर हैरान हों. पर ये सच है कि लड़के शर्माते भी हैं. बार-बार आई लव यू बोलना उनके लिए इतना आसान नहीं, जितना आप समझती हैं.

5. एक स्‍टडी में ये बात सामने आई है कि अपने प्‍यार का इजहार करने में लड़के, लड़कियाें से काफी पीछे हैं. वे केयर तो करते हैं पर जरूरी नहीं कि अपनी फीलिंग्‍स को जता भी सकें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement