Advertisement

प्यार में क्यों हो जाती है धड़कन तेज और गाल लाल, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

प्यार होते ही गाल सुर्ख गुलाबी और धड़कनें तेज क्यों हो जाती हैं... इन सवालों के जवाब आप भी जानिये...

couple in love couple in love
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 1:09 PM IST

अपने जीवन में ये लम्हा आपने भी महसूस किया होगा. जिस व्यक्त‍ि से प्यार करते हैं, उसके सामने आते ही गाल गुलाबी हो जाते हैं और धड़कनें घोड़े से भी तेज दौड़ने लगती हैं.

लेकिन कभी आपने ये सोचा है कि ऐसा क्यों होता है...

रिसर्च ने लगाई मुहर, प्यार में होता है शराब सा नशा

इसके पीछे भी वैज्ञानिक कारण है. बर्मिंघम यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं का दावा है कि प्यार होते ही शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं. गाल का गुलाबी होना और धड़कनों का तेज होना भी उसी का नतीजा है. कुछ लोगों के हाथ भी पसीजने लगते हैं. ये भी प्यार का ही असर होता है.

Advertisement

इन चार लड़कियों से न करें शादी...

दरअसल, प्यार होते ही हमारे शरीर में एड्रेनालाईन और norepinephrine जैसे हार्मोन का स्तर बढ़ जाता है. इसकी वजह से ही पसीना होता है और बेचैनी महसूस होती है.

...तो इसलिए महिलाओं को पसंद आते हैं कम पढ़े-लिखे लड़के

शोधकर्ताओं ने कहा कि हालांकि जब आप नर्वस महसूस करते हैं तो भी ये लक्षण नजर आते हैं. पर प्यार में पड़ने के बाद ऐसा होना इस बात की ओर ईशारा करता है कि आप अपने साथी का attention पाना चाहते हैं और उसकी लालसा की शारीरिक सनसनी हो रही है.

पति-पत्नी के बीच ऐसे बढ़ेगा प्यार

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement