Advertisement

बेडरूम में जो कही ये बात तो हो जाएगा उनका मूड खराब

कुछ बातों को बेडरूम में नहीं कहना ही बेहतर होता है. इससे आपके पार्टनर का मूड खराब हो सकता है और इसका असर आपके रिलेशनशिप पर भी पड़ सकता है.

गलती से भी न कहें ये बात गलती से भी न कहें ये बात
भूमिका राय
  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST

हर बात को कहने और करने का सही समय होता है. कई बार ऐसा होता है कि हमारी टाइमिंग इतनी गलत होती है कि सही बात का भी गलत असर हो जाता है. ऐसे में कोशिश की जानी चाहिए कि कोई भी बात, माहौल और सामने वाले के मूड को देखकर ही की जाए.

अगर बात बेडरूम की करें तो ये नियम यहां भी लागू होता है. कुछ बातों को बेडरूम में नहीं कहना ही बेहतर होता है. इससे आपके पार्टनर का मूड खराब हो सकता है और इसका असर आपके रिलेशनशिप पर भी पड़ सकता है.

Advertisement

प्यार भरे पल बेहद संवेदनशील होते हैं, ऐसे में मुंह से निकला एक गलत शब्द भी दुख का कारण बन सकता है. अंतरंग पलों से पहले का वक्त बेहद अहम होता है. ये वक्त दो लोगों के बीच भरोसे को बढ़ाता है. ऐसे में कोशिश करें कि आप कुछ गलत न कह दें.

गलती से भी न कहें ये बातें-

1. गलती से भी अपने पार्टनर से ये न पूछें कि ये उसका पहला मौका है या वो इससे पहले भी...

2. कभी भी अपने साथी की तुलना अपने पूर्व प्रेमी या पार्टनर से न करें.

3. गलती से भी इस बात का जिक्र न करें कि आपके दोस्त आपके पार्टनर के बारे में क्या कहते हैं.

4. कोशिश करें कि पैसों से जुड़ी बातें अभी न हों. हिसाब-किताब का काम आप बाद में भी कर सकते हैं.

Advertisement

5. तुम्हें इस रूप में देखना बहुत ही अजीब है. ये बात आपके पार्टनर को बुरी लग सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement