Advertisement

सहेली के पति को लेकर पता चला ऐसा राज, लड़की रह गई दंग

Extramarital affair: ब्रिटेन की फेमस राइटर कोलीन नोलन (Coleen Nolan) जो लोगों को रिलेशनशिप और पर्सनल लाइफ पर सलाह देती हैं उनसे किसी ने अपनी फ्रेंड के हसबैंड के अफेयर के बारे में पूछा. इस बारे में उन्होंने क्या सलाह दी? इस बारे में जानेंगे.

(Image credit: Getty images) (Image credit: Getty images)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 11:04 AM IST

शादी के बाद कपल्स की लाइफ में छोटी-मोटी प्रॉब्लम्स आती रहती हैं. किसी कपल्स में आपस में ट्यूनिंग सही नहीं बैठती तो कोई एक-दूसरे के साथ एडजस्ट नहीं कर पाता. आज के समय में एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर के भी काफी मामले सामने देखे जा रहे हैं. ब्रिटेन की रहने वाली फेमस राइटर कोलीन नोलन (Coleen Nolan), जो लोगों को उनकी पर्सनल लाइफ, सेक्स लाइफ और रिलेशन को लेकर सलाह देती हैं, उनसे एक महिला ने सलाह मांगी है. महिला ने कोलीन से सवाल पूछते हुए सलाह मांगी है कि उन्हें क्या करना चाहिए? यूजर के सवाल पर कोलीन ने बेहद अच्छे तरीके से जवाब दिया है. 

Advertisement

कोलीन से पूछा गया ये सवाल

कोलीन नोलन से एक लड़की ने मदद मांगते हुए सवाल पूछा "मेरी दोस्त के पति का अफेयर चल रहा है और वह अपनी दोस्त को परेशान नहीं देखना चाहती इसलिए मैंने अपनी दोस्त को अभी तक कुछ नहीं बताया. मुझे नहीं पता मेरी फ्रेंड अपने पति में क्या देखती है? शायद उसके लिए यह सिर्फ फिजिकल अट्रैक्शन भी हो सकता है. मुझे पता है उसका पति सेल्फिस है. वह कुछ समय से एक महिला के साथ संबंध बना रहा है और मेरी फ्रेंड को इस बारे में कुछ भी नहीं पता. मैंने उसे अब तक नहीं बताया क्योंकि मैं उसे चोट नहीं पहुंचाना चाहती थी. मैं सोच रही थी सबकुछ ठीक हो जाएगा और उसका पति सुधर जाएगा." 

आगे लिखा "मेरे पास कोई ठोस सबूत नहीं है. मैंने उसके पति को महिला के साथ कभी नहीं देखा. लेकिन मुझे पता है उसका अफेयर है. मुझे उसके पति पर बहुत गुस्सा आता है. मुझे क्या करना चाहिए? क्या मुझे इस बारे में अपनी दोस्त को बताना चाहिए?

Advertisement

कोलीन ने दिया ये जबाव

कोलीन ने इस सवाल के जबाव में कहा "यह काफी गंभीर स्थिति है क्योंकि इससे या तो आपकी दोस्ती अंदर से टूट सकती है या फिर आपकी दोस्त की लाइफ खराब हो सकती है. जैसा कि आपका कहना है कि आपके पास इस बात का कोई सबूत नहीं है. मुझे लगता है कि आपको पहले अपनी फ्रेंड के पति से बात करने की कोशिश करनी चाहिए. फ्रेंड के पति को बताएं कि आप उसके अफेयर के बारे में जानती हैं. तुम्हें उसके पति को समझाना चाहिए कि यदि वह खुद इस बारे में अपनी पत्नी को बताएगा तो अच्छा रहेगा और हो सकता है वो माफ भी कर दे लेकिन अगर उसकी पत्नी को कहीं बाहर से पता लगता है को स्थिति और बिगड़ सकती है. बस ऐसा बोलने के बाद उसे सोचने दो, वह खुद अपनी वाइफ को जाकर सच बता देगा."

कोलीन ने आगे कहा " यदि आपकी फ्रेंड आपसे बाद में पूछती है कि क्या आपको उसके अफेयर के बारे में पता था? तो आप कह सकती हैं कि मैंने कुछ अफवाहें सुनी थीं इसलिए मैंने तुम्हारे पति से बात की और उसे सब कुछ खत्म करने की सलाह दी."

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement