Advertisement

पत्नी पर शक के चलते पति ने कराया पैटरनिटी टेस्ट, रिजल्ट आया तो..

एक महिला ने दावा किया कि उसके पति को उस पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं है. महिला ने बताया कि उनकी 5 साल की एक बेटी है लेकिन उनके पति को लगता है कि वह उसका पिता नहीं है. इसी शक के चलते उसने अपना पैटरनिटी टेस्ट भी करवाया. टेस्ट के जो नतीजे सामने आए, उसने सभी को हैरान करके रख दिया.

पत्नी पर शक के चलते पति ने कराया पैटरनिटी टेस्ट (Photo Credit: Getty Images) पत्नी पर शक के चलते पति ने कराया पैटरनिटी टेस्ट (Photo Credit: Getty Images)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 10:16 AM IST

रिलेशनशिप में प्यार जितना जरूरी होता है, उतना ही जरूरी एक-दूसरे पर भरोसा होना भी होता है. लेकिन अक्सर ऐसे मामले सामने आते हैं जिसमें लोग अपने पार्टनर पर काफी ज्यादा शक करते हैं. ऐसा एक-दूसरे पर भरोसा ना होने के कारण होता है. एक बार भरोसा टूटने पर इसे फिर से पाना काफी मुश्किल होता है. ऐसा ही एक मामला हाल ही में सामने आया है. 

Advertisement

एक महिला ने दावा किया है कि उसके पार्टनर को उस पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं है. महिला के पार्टनर ने शक के चलते अपना पैटरनिटी टेस्ट भी करवाया. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला. 

जानें क्या है मामला

महिला ने बताया 'हमारी एक बेटी है लेकिन मेरे पार्टनर को शक है कि वह उसकी बेटी नहीं जिसके चलते उसने अपना पैटरनिटी टेस्ट करवाया.'

महिला ने कहा, 'मेरे पति को मुझ पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं है और वह हमेशा मुझ पर चीटिंग के आरोप लगाता था जिसके चलते उसने अपना पैटरनिटी टेस्ट करवाया और रिजल्ट नेगेटिव निकला. महिला ने कहा, 'मैंने अपने पति को कभी भी धोखा नहीं दिया और वो ही मेरी 5 साल की बेटी का पिता है.' 

महिला ने यह कहानी सोशल मीडिया पर शेयर की जो काफी वायरल हो रही है. महिला ने कहा, 'मेरे पति को लगता है कि मैं झूठी हूं और हमारा पूरा रिश्ता ही एक बहुत बड़ा झूठ है जिसके चलते अब वह मुझसे तलाक लेना चाहता है. मुझे नहीं पता कि ये सब कैसे हुआ लेकिन जब मेरे पति ने मुझसे तलाक का कहा तो मैं पूरे दिन रोती रही. मैंने कभी भी अपने पति को धोखा नहीं दिया. मैं उसे बहुत प्यार करती हूं. हम दोनों कॉलेज के समय से ही एक साथ है और मैंने सिर्फ उसे ही प्यार किया है. वह काफी हैंडसम और दयालु भी है.'

Advertisement

महिला ने कहा, 'हम दोनों के मिलने से पहले मैं किसी और के साथ रिलेशनशिप में थी. लेकिन मेरी बेटी का पिता मेरा पति ही है. हम दोनों काफी लंबे समय से बच्चे के लिए कोशिश कर रहे थे.' 

महिला ने कहा, 'मैंने कभी भी उसे धोखा नहीं दिया और ना कभी दूंगी. मैं नहीं जानती कि क्यों उसने यह टेस्ट करवाया है. टेस्ट के रिजल्ट नेगेटिव आने के बाद उसे लगता है कि वह हमारी बेटी का पिता नहीं है. मैं नहीं जानती कि कैसे उसे यकीन दिलाऊं कि वो ही हमारी बेटी का पिता है और उसने जो टेस्ट कराया वो पूरी तरह से गलत है... मुझे बहुत डर लग रहा है.''

महिला ने कहा, 'मेरा पति कई महीनों से काफी अजीब बर्ताव कर रहा था और मुझ पर आरोप लगा रहा था जिसके चलते मैंने खुद को निर्दोष साबित करने के लिए अपना खुद का टेस्ट कराने का फैसला  लिया. जिसके बाद से ही चीजें अजीब हो गई.' 

महिला ने आगे बताया ,'हम तीनों के ही टेस्ट किए गए. जिसके बाद हमारा डॉक्टर के साथ अप्वॉइंटमेंट था लेकिन वह किसी कारणवश कैंसिल हो गया. लेकिन हमें टेस्ट में पता चला कि हमारी बेटी ना तो मेरे पति की है और ना ही मेरी.' 

Advertisement

महिला ने कहा, 'मुझे नहीं पता ये सब कैसे हुआ. लेकिन एक पुलिस ऑफिसर हमारे घर आया और हमारा स्टेटमेंट लिया. जिसके बाद हमने उस हॉस्पिटल पर मामला दर्ज किया जहां मैंने हमारी बेटी को जन्म दिया था. मैं नहीं जानती कि मेरे बच्चे के साथ क्या हुआ. इस सबके बाद मेरा पति तो वापस आ गया लेकिन मेरी पूरी दुनिया ही बदल गई. काश, हमने वो टेस्ट ही नहीं करवाया होता.'

महिला ने कहा, 'इसके बाद से ही मैं अपनी बेटी के साथ सोती हूं, और मुझे डर लगा रहता है कि कोई मेरी बेटी को मुझसे छीनकर ले जाएगा, लेकिन साथ ही मैं यह भी जानना चाहती हूं कि मेरा असली बेटी कहां है, और मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि वह जहां भी हो ठीक हो.' 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement