Married woman affair story: सिर्फ शादीशुदा पुरुषों से अफेयर चलाती है ये महिला, पति ही बना वजह

Married woman affair story: शादीशुदा जिंदगी में धोखा मिलने के बाद लोग बुरी तरह टूट जाते हैं. कुछ लोग पार्टनर को माफ करके आगे बढ़ने का फैसला करते हैं जबकि कुछ लोग के लिए इसे भूलना आसान नहीं होता है और वो अपने रास्ते अलग कर लेते हैं. हालांकि एक महिला अपने पति के धोखे से निकलने के लिए एक अलग ही तरकीब अपनाई है. महिला ने रिलेशनशिप पोर्टल पर इसका खुलासा किया है.

Advertisement
पति से धोखा मिलने के बाद महिला ने उठाया ये कदम (प्रतीकात्मक तस्वीर) पति से धोखा मिलने के बाद महिला ने उठाया ये कदम (प्रतीकात्मक तस्वीर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:31 PM IST
  • पति से धोखे के बाद महिला का बड़ा फैसला
  • सिर्फ शादीशुदा लोगों को डेट करती है महिला
  • महिला ने बताई क्या है वजह

शादीशुदा जिंदगी में धोखा मिलने के बाद लोग बुरी तरह टूट जाते हैं. कुछ लोग पार्टनर को माफ कर आगे बढ़ने का फैसला करते हैं जबकि कुछ लोग के लिए इसे भूलना आसान नहीं होता है और वो अपने रास्ते अलग कर लेते हैं. हालांकि एक महिला ने अपने पति के धोखे से निकलने के लिए एक अलग ही तरकीब अपनाई है. महिला ने रिलेशनशिप पोर्टल पर इसका खुलासा किया है.

Advertisement

महिला ने लिखा, 'मेरे पति बहुत स्वभाव से बहुत अच्छे और ख्याल रहने वालों में थे. मुझे लगता था कि मेरी शादीशुदा जिंदगी कमाल की हैं और हमारे बीच कोई दिक्कत नहीं है. हालांकि मेरा ये भ्रम तब टूट गया जब मैंने रंगे हाथ उन्हें पड़ोस की एक महिला के साथ सेक्स करते पकड़ लिया. ये देखने के बाद मैं बुरी तरह टूट गई. इसके बावजूद मैंने उन्हें माफ कर अपनी शादी को बचाने का फैसला किया लेकिन ये कोशिश बस 18 महीने तक चल सकी. हमारे खराब रिश्ते का असर बच्चों पर ना पड़े इसलिए हमने अलग होने का फैसला किया.'

महिला ने लिखा, 'पति से अलग होने के बाद मैंने सोचा कि अब मैं फिर से डेटिंग करूंगी लेकिन किसी से भी भावनात्मक लगाव नहीं रखूंगी. मैं नए लोगों से मिलती तो थी पर मैं इसमें खुश नहीं थी फिर एक दिन मुझे एक ऐसी वेबसाइट मिली जो सिर्फ शादीशुदा लोगों के लिए ही बनी थी. ये वेबसाइट शादीशुदा लोगों को अफेयर चलाने का मौका देती है. बस इसके बाद से मैंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.'

Advertisement

महिला के अनुसार, 'जब से मैंने इस पर अकाउंट बनाया है, मेरी जिंदगी बदल गई है. फिलहाल मैं दो शादीशुदा पुरुषों को डेट कर रही हूं. इस मोड़ पर मैं किसी सीरियस रिलेशनशिप पर नहीं जाना चाहती और यहां मुझे सिर्फ मौज-मस्ती करने का पूरा मौका मिलता है. मैं अब किसी से कोई उम्मीद नहीं रखना चाहती हूं और इस तरह के रिलेशनशिप से बचती हूं. मैं अब सिर्फ अच्छा समय बिताने के लिए डेट पर जाती हूं.

महिला ने अंत में लिखा, 'मैं लोगों के साथ थियेटर देखने जाती हूं, अच्छे लंच पर जाती हूं, फाइव स्टार होटर में ठहरती हूं और फिजिकल रिलेशनशिप भी बनाती हूं. ये सारी चीजें मुझे जिंदगी जीना सिखाती हैं. आर्थिक रूप से मैं अपने पैरों पर खड़ी हूं, मेरा अपना घर और गाड़ी है. अपने रिश्ते को पूरा करने या फिर खर्च उठाने के लिए मुझे किसी ब्वॉयफ्रेंड की जरूरत नहीं है. मैं किसी से भी अब मानसिक तौर पर जुड़ना नहीं चाहती हूं. रिश्ते में बंधकर किसी के रहम पर निर्भर रहने की बजाय कंट्रोल तरीके से अफेयर चलाना है और इससे मुझे हिम्मत मिलती है.' 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement