Advertisement

Karwa Chauth 2023: करवा चौथ पर पत्नी को करना चाहते हैं खुश? आजमाएं ये रोमांटिक तरीके

इस बार करवा चौथ का त्योहार 1 नवंबर को मनाया जाएगा. करवा चौथ के दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. ऐसे में पुरुषों के लिए जरूरी है कि आप अपनी पत्नियों को स्पेशल फील कराने के लिए उनके लिए कुछ रोमांटिक चीजें प्लान करें.

karwa chauth 2023 (phot credit: getty images) karwa chauth 2023 (phot credit: getty images)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 7:23 AM IST

करवा चौथ हर कपल के लिए काफी स्पेशल दिन होता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं पति  की लंबी उम्र के लिए सुबह से लेकर रात में चांद के निकलने तक व्रत रखती हैं. बदलते जमाने के साथ अब बहुत से पुरुष भी अपनी पत्नियों के लिए व्रत रखते हैं. वैसे तो यह दिन अपने आप में ही काफी खास होता है लेकिन इस दिन को और भी यादगार बनाने के लिए आप रोमांटिक डेट प्लान कर सकते हैं. हम आपको कुछ ऐसे आइडिया दे रहे हैं जिससे आप करवा चौथ पर पार्टनर के साथ डेट प्लान कर सकते हैं.

Advertisement

रूफटॉप रेस्टोरेंट- पत्नी के साथ इस दिन को यादगार बनाने के लिए आप उन्हें किसी रूफटॉप रेस्टोरेंट में डिनर के लिए लेकर जा सकते हैं. जहां से खूबसूरत नजारे दिखाई देते हैं.

मूनलाइट पिकनिक- एक पिकनिक बास्केट तैयार करें और उसमें अपने पार्टनर की पसंद की सभी खाने की चीजें रख लें. किसी भी लोकल पार्क में या किसी पिकनिक स्पॉट में उन्हें लेकर जाएं और खुले आसमान के दिन मूनलाइट डिनर कर सकते हैं.

कैंडल लाइट डिनर- अगर आप घर पर रहकर ही कुछ स्पेशल प्लान करना चाहते हैं तो कैंडल लाइट डिनर से बेहतर कुछ भी नहीं हैं. आप घर की बालकनी या छत पर कैंडल लाइट डिनर का इंतजाम कर सकते हैं. इस दौरान पार्टनर की पसंद का खाना बनाकर आप फूलों से सजावट कर सकते हैं.

मूनलाइट बीच वॉक- अगर आप समुद्र के आसपास कहीं रहते हैं तो आप पार्टनर के साथ चांद की रोशनी में बीच पर वॉक कर सकते हैं. यह भी काफी रोमांटिक फील देता है. पानी की लहरों के किनारे पर पार्टनर का हाथ पकड़कर चलना अपने आप में ही काफी अच्छा लगता है और पार्टनर को भी काफी स्पेशल फील होगा.

स्पा डेट- महिलाएं बिना थके और बिना रुके आपको और आपके घर को संभालती हैं लेकिन में उन्हें रिलैक्स महसूस कराने के लिए आप करवा चौथ गिफ्ट के तौर पर उन्हें स्पा डेट पर लेकर जा सकते हैं. जहां वह मसाज को एंजॉय कर सकें और उन्हें एक दिन के लिए काम से छुट्टी भी मिल जाए.

कराओके नाइट - पार्टनर को स्पेशल फील कराने के लिए आप किसी कराओके बार में जा सकते हैं और पार्टनर के लिए कोई गाना गा सकते हैं. इससे भी पार्टनर को काफी स्पेशल  फील होगा.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement