Advertisement

कपल्स के बीच उम्र का फासला रिश्ते पर कैसे डालता है असर?

हमारे समाज में एक आम धारणा है कि रिश्ते में लड़कियां-लड़कों से छोटी होनी चाहिए. लेकिन कभी सोचा है कि अगर किसी रिश्ते में लड़का- लड़की से छोटा होता है या लड़की- लड़के से बहुत ज्यादा छोटी होती है तो वो रिश्ता कैसा होता है.

Representation photo Representation photo
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:38 PM IST

प्यार एक खूबसूरत एहसास है जो सिर्फ महसूस किया जा सकता है, और जब आपके मन में किसी के प्रति यह एहसास पैदा होता है तो आपको उसकी हर चीज से प्यार हो जाता है. आप उस व्यक्ति को अपने जीवन का एक अहम हिस्सा बना लेते हैं. उसके साथ अपने जीवन से जुड़ी हर छोटी बड़ी बात शेयर करने लगते हैं. इसके साथ ही आप एक दूसरे के प्यार में इतना खो जाते हैं कि आपको इस बात से फर्क ही नहीं पड़ता है कि आपमें और आपके पार्टनर के बीच उम्र का कितना अंतर है.

Advertisement

हालांकि हमारे समाज में एक आम धारणा है कि रिश्ते में लड़कियां-लड़कों से छोटी होनी चाहिए. लेकिन कभी सोचा है कि अगर किसी रिश्ते में लड़का- लड़की से छोटा होता है या लड़की- लड़के से बहुत ज्यादा छोटी होती है तो वो रिश्ता कैसा होता है.

आइए जानें:

ज्यादातर लोगों को लगता है कि किसी उम्रदराज शख्स से शादी करने के पीछे उस व्यक्ति के पैसे और रॉयल लाइफस्टाइल वजह होती है. लेकिन जरूरी नहीं है कि हकीकत में ऐसा ही हो. जब तक आप आपने पार्टनर के साथ खुश हैं आपको समाज की परवाह करने की जरूरत नहीं है.

हालांकि किसी रिश्ते में लड़का-लड़की के बीच उम्र का ज्यादा फासला है और उनका मैच्योरिटी लेवल बराबर नहीं है तो  इससे रिश्ते में तनाव बढ़ सकता है. पार्टनर के बीच ज्यादा उम्र का फासला होने के कारण दो लोगों की सोच में भी काफी अंतर होता है. पार्टनर के बीच उम्र का ज्यादा फासला होने से फैमिली पर भी असर पड़ सकता है. क्योंकि आगे जाकर रिश्ते में बंधे ज्यादा उम्र वाले व्यक्ति को लग सकता है कि वो बूढ़ा हो चुका है और अब उसकी बच्चे पैदा करने की उम्र नहीं रही है.

Advertisement

बता दें कि, उम्र किसी रिश्ते में प्यार से बढ़कर नहीं होती है. अगर आप दोनों के मन में एक दूसरे के प्रति प्यार, विश्वास है, और आप दोनों एक दूसरे को बराबर का सम्मान देते हो तो आपके रिश्ते में कभी भी कड़वाहट नहीं आएगी. इसके साथ ही अपने और अपने पार्टनर के बीच उम्र के फासले को कभी ना आने दें. बल्कि अपने रिश्ते को बेहतर बनाने में ध्यान दें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement