Advertisement

शादी की 25 सालगिरह पर मिशेल ने बराक को किया कुछ ऐसे Wish, हैरान रह गए लोग

मिशेल ओबामा ने शादी की 25वीं सालगिरह पर अपने पति और अमेरिका पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को कुछ ऐसे अंदाज में बधाई दी कि पूरी दुनिया उनके इस अंदाज की कायल हो गई...

बराक ओबामा और मिशेल ओबामा बराक ओबामा और मिशेल ओबामा
वंदना भारती
  • वॉश‍िंगटन,
  • 04 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 12:15 PM IST

बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल की जोड़ी दुनिया के हर कपल के लिए मिसाल है. आज बराक और मिशेल की शादी को 25 साल हो गए हैं.

ऐसे में अपनी शादी की 25वीं सालगिरह पर अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा ने पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को प्यार भरा संदेश भेजा है.

इस संदेश में मिशेल ने बराक को शादी की 25वीं सालगिरह की बधाई दी और उनके लिए अपने प्यार का इजहार करते हुए आई लव यू लिखा है.

Advertisement

मिशेल ने लिखा है कि शादी को एक चौथाई सदी गुजर चुका है और आप अब भी मेरे सबसे अच्छे दोस्त हैं. मेरे लिए आप असाधारण व्यक्त‍ि हैं. आई लव यू.

मिशेल के इस ट्वीट को लाखों लोगों ने पसंद और रीट्वीट किया है.

अमेरिका के 44वें राष्ट्रपति बराक ओबामा और मिशेल ओबामा इस वर्ष अपनी शादी की 25वीं सालगिरह मना रहे हैं.

बता दें कि मिशेल और बराक ओबामा की दो बेटियां हैं, जिनका नाम मालिया और साशा ओबामा हैं. बराक ओबामा वर्ष 2009 से 2017 तक दो कार्यकालों के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति रहे.

वह देश के पहले अश्वेत राष्ट्रपति थे. उन्हें वर्ष 2009 में नोबेल शांति पुरस्कार से भी नवाजा गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement