Advertisement

यौन संबंधी बीमारियों को लेकर बढ़ी जागरुकता, 14% बढ़ी कॉन्डम की बिक्री

नेशनल सेंटर फॉर हेल्थ स्टैटि‍स्ट‍िक की ओर से जारी आंकड़ों में हुआ खुलासा, यौन संबंध के जरिये फैलने वाली बीमारियों को लेकर सचेत हो रहे हैं लोग, बढ़ी कॉन्डम की बिक्री...

Represtational Photo Represtational Photo
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST

कॉन्डम की बिक्री को लेकर आए एक नये अध्ययन के नतीजों में यह बात सामने आई है कि दुनियाभर में पुरुषों की 34 फीसदी आबादी कॉन्डम इस्तेमाल करती है, जिसकी वजह से पहले के मुकाबले इसकी बिक्री में 14 प्रतिशत का इजाफा हुआ है.

यह रिपोर्ट नेशनल सेंटर फॉर हेल्थ स्टैटि‍स्ट‍िक की ओर से जारी की गई है. इस अध्ययन में 15 से 44 साल के 20,000 लोगों को शामिल किया गया. अध्ययन में शामिल 24 फीसदी महिलाओं और 34 प्रतिशत पुरुषों ने कहा कि वो यौन संबंध बनाते हुए कॉन्डम का इस्तेमाल करते हैं. नतीजों के आए आंकड़े साल 2011-15 के मुकाबले ज्यादा हैं.

Advertisement

हालांकि महिलाओं के आंकड़ों में अब भी तब्दीली नहीं है, पर कॉन्डम इस्तेमाल करने वाले पुरुषों की संख्या में बढ़ोतरी जरूर हुई है.

बता दें कि नेशनल सेंटर फॉर हेल्थ संस्था पूरी दुनिया में यौन संबंध के जरिये फैलने वाली बीमारियों पर लोगों को जागरुक कर रही है और यौन संबंध के जरिये फैलने वाली बीमारियों से बचाव में कॉन्डम कारगर है.

नेशनल सेंटर फॉर हेल्थ की रिपोर्ट के अनुसार साल 2002 में सिर्फ 29.5 प्रतिशत आबादी द्वारा ही कॉन्डम का इस्तेमाल होता था.

हालांकि हर बार यौन संबंध बनाने के लिए कॉन्डम का इस्तेमाल करने वाले पुरुष और महिलाओं की संख्या सिर्फ 20 फीसदी ही है. जबकि अध्ययन में 60 फीसदी महिलाओं और 47 प्रतिशत पुरुषों ने कहा कि पिछले एक साल में उन्होंने एक बार भी कॉन्डम का इस्तेमाल नहीं किया.

Advertisement

अध्ययनकर्ताओं ने पाया कि कॉन्डम इस्तेमाल करने की असहजता इसकी बड़ी वजह है. कॉन्डम का इस्तेमाल करने वाले 29 फीसदी लोगों ने यह बात कही कि वो इसका इस्तेमाल तो करते हैं पर उसमें उन्हें समस्या भी आती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement