
ऐसा माना जाता है कि पुरुषों में महिलाओं से ज्यादा ताकत होती है. लेकिन बात जब स्टेमिना की हो तो महिलाएं, पुरुषों को पीछे छोड़ देती हैं. ऐसा एक हालिया अध्ययन की रिपोर्ट में दावा किया गया है.
कनाडा स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया के शोधकर्ताओं ने इस विषय पर शोध किया और पाया कि पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में व्यायाम के बाद कम थकान होती है. शोधकर्ताओं ने अध्ययन में एक ही उम्र और बैकग्राउंड के महिलाओं और पुरुषों को शामिल किया था.
मिशेल नहीं हैं बराक ओबामा का पहला प्यार, शादी से पहले किसी और से भी हुआ था इश्क
यूबीसी के एसिस्टेंट प्रोफेसर ब्रायन डाल्टन ने कहा कि इस अध्ययन के बाद यह पता चला कि महिलाओं की मांसपेशियों का स्टेमिना पुरुषों के मुकाबले अच्छा होता है. खासतौर से अगर वजन उठाकर उसे कुछ देर तक स्थिर रखने की बात हो तो इस मामले में महिलाओं का प्रदर्शन पुरुषों की तुलना में बेहतर है.
सोशल मीडिया पर हैं 18 साल की इस राजकुमारी के चर्चे
अध्ययन के पहले हिस्से में पुरुषों का प्रदर्शन महिलाओं की तुलना में बेहतर दिखा, उन्होंने हर टोस्क महिलाओं से पहले पूरा कर लिया, लेकिन टास्क के आखिर में पुरुष अपनी तेजी के कारण ज्यादा थके हुए नजर आए. जबकि महिलाओं में पुरुषों के मुकाबले ज्यादा स्टेमिना देखा गया.