Advertisement

जब-जब गर्लफ्रेंड चीखी, बॉयफ्रेंड ने दी 'सजा'! कपल ने शेयर की कहानी

जब-जब गर्लफ्रेंड गुस्‍सा होती थी, युवक उसके लिए जमा गिफ्ट के पैसों को खर्च कर देता था. सोशल मीडिया पर ये अनोखी लव स्‍टोरी वायरल हो गई है.

Isaac Ramirez with Girlfriend (फोटो साभार- instagram.com/iisaacramirezz) Isaac Ramirez with Girlfriend (फोटो साभार- instagram.com/iisaacramirezz)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 18 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST
  • अनोखी लव स्‍टोरी हुई वायरल
  • टिकटॉक पर शेयर किया वीडियो

एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड के वेलेंटाइन गिफ्ट के लिए पिछले साल करीब 27 हजार रुपए इकट्ठे किए थे. लेकिन जब-जब गर्लफ्रेंड उस पर चिल्‍लाती थी, वह इस गिफ्ट के लिए जमा धन में से कुछ रुपये काट लेता था. इस साल वेलेंटाइन डे आते-आते उन पैसों में से महज 3 हजार रुपए बचे. यानी बॉयफ्रेंड ने कुल 24 हजार रुपये चिल्लाने की वजह से काट लिए. बता दें कि दोनों की सगाई भी हो चुकी है.

Advertisement

दरअसल, इस युवक ने टिकटॉक पर अपनी अनोखी लव स्‍टोरी का वीडियो शेयर की है. जो वायरल हो गया है. युवक का नाम इशाक रमिरेज (Isaac Ramirez) है. इशाक अमेरिका (America) में कैलिफोर्निया (California) के सांता पॉउला के रहने वाले हैं. उन्‍होंने बताया, ' पिछले साल मैंने अपनी गर्लफ्रेंड के लिए करीब 27 हजार रुपए (वेलेंटाइन गिफ्ट के लिए) जमा किए थे. लेकिन जब भी वह मुझ पर चिल्‍लाई, मैने उसमें से 75 रुपए काट लिए.' 



टिकटॉक पर शेयर किया है वीडियो
'द इंडिपेंडेंट' की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्‍होंने टिकटॉक वीडियो में वह लिफाफा भी दिखाया है, जिसमें उन्‍होंने 2022 के वेलेंटाइन-डे के लिए पैसे जमा करके रखा था. एक लिफाफा कैश से भरा हुआ नजर आ रहा है, वहीं दूसरा लिफाफा कटा हुआ है. उसमें से वह पैसे निकालते हुए दिख रहे हैं. इसमें एक क्लिप पर ये भी लिखा हुआ है, 'खुद को राजा समझो'. 

Advertisement

क्‍या बोले यूजर्स 
वहीं युवक के इस वीडियो पर तमाम यूजर्स कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि अब उसकी गिफ्ट लिमिट 3 हजार रुपए रह गई है. वहीं रमीरेज ने लिखा कि अब उसे (गर्लफ्रेंड) केवल फूल और चॉकलेट मिलेंगे. कुछ यूजर्स ने रमीरेज के इस इस प्‍लान की प्रशंसा की तो कुछ लोग उससे सहमत नजर नहीं आए. कुछ यूजर्स ये भी बोले कि दोनों को अपना रिलेशनशिप खत्‍म कर लेना चाहिए. वहीं कुछ यूजर्स ने रमीरेज की गर्लफ्रेंड के चिल्‍लाने की भी आलोचना की. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement