Advertisement

सबसे हैंडसम IAS की मंगेतर ने शादी के लिए रखीं इतनी कड़ी शर्तें, लिस्ट देख रह जाएंगे हैरान

IAS Athar Amir & Mehreen Qazi Engagement Video: अतहर आमिर खान एक बार फिर शादी करने जा रहे हैं. हाल ही में उन्होंने डॉक्टर मेहरीन काजी के साथ सगाई की है. अतहर की तरह महरीन भी कश्मीर से ही हैं. अक्टूबर में दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे. दोनों की सगाई की तस्वीरों और वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

अतहर आमिर खान फनी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है अतहर आमिर खान फनी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 1:34 PM IST
  • अतहर आमिर खान की सगाई का वीडियो
  • अतहर ने साइन किया इंगेजमेंट कॉन्ट्रैक्ट साइन

सबसे हैंडसम IAS और टीना डाबी के एक्स हसबैंड अतहर आमिर खान एक बार फिर शादी करने जा रहे हैं.  हाल ही में उन्होंने डॉक्टर मेहरीन काजी के साथ सगाई की है. अक्टूबर में दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे. दोनों की सगाई की तस्वीरों और वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. अतहर की सालियों ने अपने जीजा से कई शर्तें भी मनवाई हैं जो बेहद मजेदार हैं.

Advertisement

सगाई का एक फनी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें अतहर एक इंगेजमेंट कॉन्ट्रैक्ट साइन करते नजर आ रहे हैं जो उनकी सालियों ने बनाया था. इस कॉन्ट्रैक्ट में लिखा था, 'अतहर हमेशा स्वीकार करेंगे मेहरीन हर बार सही है.' 'वो साल में 2-3 बार महरीन को विदेश घुमाने ले जाएंगे और महरीन जब, जहां जो भी चाहे उसे खरीद कर देंगे.'

अतहर भी खुशी-खुशी इस कॉन्ट्रैक्ट को स्वीकार करते नजर आए. अतहर की तरह महरीन भी कश्मीर से ही हैं. इंगेजमेंट में ये कपल बहुत क्लासी नजर आ रहा था. महरीन की इंस्टाग्राम प्रोफाइल से उनके ट्रैवलिंग पैशन के बारे में पता चलता है.

महरीन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी खूबसूरत तस्वीरें- वीडियो पोस्ट करती रहती हैं. खाली समय में महरीन को कश्मीर में नेचर के बीच समय बिताना बेहद पसंद है. बर्फीले पहाड़ और झील के बीच महरीन क्वालिटी टाइम बिताती दिख रही हैं. नेचर लवर महरीन इन नजारों की ट्रेंडिंग रील्स भी बनाती हैं. वहीं, अतहर भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. 

Advertisement

 

बता दें कि अतहर आमिर खान की ये दूसरी शादी है. उनकी पहली शादी यूपीएससी बैच 2016 की टॉपर रही टीना डाबी के साथ हुई थी. साल 2018 में हुई दोनों की शादी उस समय काफी सुर्खियों में रही थी. हालांकि दोनों का रिश्ता ज्यादा लंबे समय तक नहीं चल पाया और साल 2020 में दोनों ने आपसी रजामंदी से तलाक ले लिया.

टीना डाबी ने भी इसी साल अप्रैल में आईएएस प्रदीप गवांडे के साथ दूसरी शादी की है. टीना की यह शादी भी काफी चर्चित रही थी. प्रदीप उम्र में टीना से 13 साल बड़े हैं. दोनों हाल ही में गोवा में वेकेशन मना कर लौटे हैं. इनके हनीमून की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं.

 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement