Advertisement

Propose Day 2022: लड़कियों को प्रपोज करते समय भूल से भी न करें यह गलतियां, नहीं तो हो सकते हैं रिजेक्ट

Propose day: प्रपोज डे (8 फरवरी 2022) के दिन लड़के जिसे पसंद करते हैं, उससे अपने दिल की फीलिंग्स बताते हैं और प्रपोज करते हैं. लेकिन लड़के अक्सर फीलिंग्स शेयर करते समय काफी जल्दबाजी करते हैं, जिससे बात बिगड़ सकती है. इसलिए प्रपोज करने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, इस बारे में आर्टिकल में जानेंगे.

(Image credit: Instagram/hardikpandya and pexels) (Image credit: Instagram/hardikpandya and pexels)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST
  • वैलेंटाइन वीक के दूसरे दिन प्रपोज डे होता है
  • प्रपोज करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए
  • प्रपोज करने से पहले ऐसी गलतियां करने से बचें

आज वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन है और इस दिन को प्रपोज डे (Propose Day) के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. आज के दिन लड़के और लड़कियां एक-दूसरे से अपने दिल की बात कहते हैं. सामने वाले के लिए अपनी फीलिंग्स (Feelings) और प्यार का दिल खोलकर इजहार (Expressions of love) करने के लिए इसे अच्छा दिन माना जाता हैं. ऐसे में उनका प्रपोजल (Proposal) एक्सेप्ट होगा या रिजेक्ट यह आप सामने वाले की फीलिंग्स पर डिपेंड करता है.
 
अगर सामने वाला भी आपके बारे में फीलिंग्स रखता होगा, तो निश्चित ही आपके प्रपोज करने पर वो हां बोल देगा. लेकिन, प्यार का इजहार करते समय यदि कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है, नहीं तो प्रपोजल रिजेक्ट भी हो सकता है. यह बात आप अच्छी तरह से जानते होंगे कि आज के दिन आप रिजेक्ट नहीं होना चाहेंगे. अगर आप भी आज किसी खास को प्रपोज करने जा रहे हैं, तो आर्टिकल में बताई हुई गलतियों को करने से बचें. ताकि आपका प्रपोजल रिजेक्ट न हो.
 
जल्दबाजी न करें
 
लड़के अक्सर प्रपोज करने में काफी जल्दबाजी करते हैं, ऐसा करने से बात बिगड़ सकती है. सोचिए आप लोग कुछ दिन पहले मिले हैं और अभी तक एक-दूसरे को अच्छी तरह जानते भी नहीं हैं और ऐसे में प्रपोज कर देंगे, तो प्रपोजल रिजेक्ट हो जाएगा. इसके लिए एक-दूसरे को जानें, दोस्त बनें और फिर किसी खास दिन पर अपने दिल की बात कहें.
 
किसी भी दिन प्रपोज न करें
 
हमेशा प्रपोज करने के लिए कुछ खास दिन को चुनना बेहतर रह सकता है. जैसे वैलेंटाइन वीक में प्रपोज डे पर प्रपोज करते हैं, तो निश्चित यह सामने वाले और आपके लिए खास समय हो सकता है. इसके अलावा आप सामने वाले के जन्मदिन, साल का खास दिन, साल का आखिरी या पहला दिन, कोई फेस्टिवल या फिर कोई ऐसा दिन जो सामने वाले की लाइफ में खास हो, उस दिन प्रपोज कर सकते हैं.
 
मूड को जानने के बाद करें प्रपोज

Advertisement
(Image Credit : Pixabay)

हो सकता है सामने वाला का मूड सही नहीं हो और वह किसी टेंशन में हो. अब आप ऐसे में उसे प्रपोज करेंगे, तो जाहिर सी बात है, प्रपोजल रिजेक्ट होने के चांस अधिक रहेंगे. इसलिए प्रपोज करने से पहले सामने वाले के मूड को समझें और उससे बात करें ताकि आपको पता चल जाए कि वह किसी कारण से टेंशन में तो नहीं है.
 
गलत लाइनों का प्रयोग करने से बचें
 
कई बार लोग प्रपोज करते समय कुछ ऐसा बोल जाते हैं, जिससे मामला बिगड़ जाता है. अब अगर आपको प्रपोज करना है, तो आप उसके लिए जो महसूस करते हैं वह बताएं, उसके होने न होने से आपको कैसा लगता है यह बताएं. लेकिन जल्दबाजी में अगर आप उसके सामने ऐसा बोल देते हैं, जिससे आपका नजरिया गलत साबित हो सकता है, तो जाहिर सी बात है प्रपोजल रिजेक्ट हो जाएगा. 
 
पब्लिक प्लेस से बचें
 
कुछ लड़कियों को पब्लिक प्लेस पर प्रपोज करना पसंद आ सकता है, लेकिन अधिकतर को यह पसंद नहीं आता. रिलेशनशिप में आने के लिए आप दोनों के मन में फीलिंग होनी जरूरी है, न कि दुनिया को दिखाने के लिए. अगर आप किसी को पब्लिक प्लेस पर प्रपोज करते हैं, तो लड़की को थोड़ी झिझक हो सकती है, इसलिए प्रपोज करने के लिए कम भीड़-भाड़ वाली जगह चुनें.
 
भरोसा बनाए रखें
 
अगर आप लड़की का दिल जीतना चाहते हैं, तो अपना भरोसा बनाए रखें क्योंकि बिना विश्वास के कोई भी रिलेशन नहीं चलता. इसके लिए जब आपको लगे कि हां लड़की आप पर विश्वास करती है, तब ही सामने वाले को प्रपोज करें.
 
जबाव के लिए जल्दबाजी न करें
 
कुछ लोग प्रपोज करने के बाद चाहते हैं कि वह तुरंत जबाव दे, लेकिन अगर आप भी ऐसा सोचते हैं, तो ऐसा करने बचें. क्योंकि लड़कियां प्रपोज करने के बाद सोचती हैं, और उसके बाद ही जबाव देती हैं. बार-बार जबाव देने के लिए फोर्स न करें. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement