Advertisement

भाई-बहनों के साथ आपके रिश्ते में कितनी गहराई है, परखें इस क्वि‍ज से

भाई-बहनों की चहल-पहल और तीख्‍ाी नोंक-झोंक से घर का कोना-कोना बोल उठता है, लेकिन कई बार इन्‍हीं रिश्‍तों में अपनापन तो होता है लेकिन मिठास नहीं. जानिए आपका रिश्‍ता कैसा है अपने भाई-बहनों के साथ.

अपने भाई या बहन के साथ कितनी दोस्ती है आपकी अपने भाई या बहन के साथ कितनी दोस्ती है आपकी
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्‍ली,
  • 31 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 5:12 PM IST

हर रिश्‍ते का अपना महत्‍व होता है और ऐसा ही एक रिश्‍ता है भाई-बहन का या फिर भाई-भाई का या फिर हो सकता है दो बहनों का. थोड़ा खट्टा तो थोड़ा मीठा या फिर इसमें एक खटास भी हो सकती है.

आपका रिश्ता अपने भाई-बहनों के साथ कैसा है? क्या आप उन पर भरोसा करते हैं, मुसीबत में उनको आवाज देते हैं या फिर समाज में महज एक परिवार से होने की औपचारिकता निभाते हैं?

इन सवालों से परखि‍ए इस रिश्ते की सच्चाई -


1. आपने 10 करोड़ की लॉटरी जीती है तो आप इस खबर को कब अपने भाई-बहनों के साथ शेयर करेंगे.

A. तुरंत क्‍योंकि उनके साथ आपको वर्ल्‍ड टूर की प्‍लानिंग जो करनी है.
B. एक घंटे बाद ताकि उनके लिए उनकी पसंद का गिफ्ट खरीद सकें.
C. मम्मी को फोन करके आपको उसका नंबर लेना पड़ेगा.
D. कभी नहीं क्‍योंकि हो सकता है कि वह आपसे इस रकम में से हिस्सा मांगे.

2. आप अपनी ड्रीम वैकेशन पर अपने बच्‍चों और पार्टनर के साथ हैं. क्‍या भाई-बहनों को भी साथ ले जाना चाहेंगे
A. बिल्‍कुल, आपको कैसे पता चला.
B. कभी-कभी क्‍योंकि हम साथ में शॉपिंग करते टाइम बहुत मस्‍ती करते हैं.
C. हां, कभी-कभी ऐसा विचार आता तो है लेकिन तुरंत ही चला भी जाता है.
D. सपने में भी नहीं, क्‍योंकि हमारे बचपन की वैकेशन की यादें बहुत ही खराब हैं.

3. आप हफ्ते में कितनी बार आपने भाई बहनों से बात करते हैं. (कॉल पर या फिर फेसबुक पर या मेल पर चैट करके)

A. हम दिन में एक बार बात जरूर करते हैं पर सभी से नहीं.
B. हम हफ्ते में तीन दिन जरूर बात करते हैं और हमें एक-दूसरे की लाइफ के बारे में सब पता होता है.
C. हम एक दूसरे के बर्थडे और फेस्टिवल पर जरूर बात करते हैं और इस तरह हम साल में कई बार बात कर लेते हैं.
D. बहत ज्‍यादा नहीं पर हां मूड होने पर बात हो ही जाती है.

4. आपका भाई या बहन बहुत ज्‍यादा बीमार है और उसे किडनी ट्रांसप्‍लांट की जरूरत है तो आप उसकी हेल्‍प कैसे करेंगे
A. ऑर्गन डोनेशन के बारे में तुरंत पता करके साइन करेंगे.
B. अपने परिवार वालों और डॉक्‍टर से बात करके ही कोई निर्णय लेंगे.
C. अपनी शुभकामनाएं देंगे और किसी दूसरी तरह मदद करेंगे.
D. कुछ नहीं करेंगे क्‍योंकि उसने अपनी हेल्‍थ का कभी ध्‍यान नहीं रखा.

5. मम्मी के बर्थडे पर आपकी बहन या भाई उन्‍हें विश करना भूल गए और वह आपको इस बारे में बताती हैं, तो आप क्‍या करेंगे 
A. आप सारी बात खुद पर ले लेंगे और मॉम को झूठ बोलेंगे कि आप ही उनको मैसेज देना भूल गए थे.  
B. आप तुरंत अपने भाई या बहन को मैसेज करके इंफॉर्म करेंगे.  
C. आपकी मां आपके और आपके सिब्लि‍ंग के बीच के रिश्‍ते को अच्‍छे से जानती हैं इसलिए वह आपको कॉल ही नहीं करेंगी.  
D. आप इस बात से दिल ही दिल में खुश हो जाएंगे क्‍योंकि आपको लगता है कि आप ज्‍यादा समझदार हैं.

6. आपकी बहन या भाई ने घूमने जाने के लिए आपकी नई कार ली और उस पर स्क्रैच आ गया, तो आपको कैसा लगेगा
A. क्‍या फर्क पड़ता है. कार ही है ठीक हो जाएगी. वो ऐसा जानबूझ कर थोड़े करेंगे.
B. आपको बुरा लगेगा, पर आप कुछ बोलोगे नहीं.  
C. कुछ नहीं आपको तो पता था कि यही होगा.
D. आप अपनी नई कार अपने भाई या बहन को कभी देंगे ही नहीं.  

7. आपके भाई या बहन को पैसे की जरूरत है. आप उसकी हेल्‍प कैसे करेंगे
A. आप बिना सवाल किए पैसे दे दोगे.
B. अपने पार्टनर से इस बारे में बाद करने के बाद ही कोई फैसला लेंगे.  
C. पैसे की बात के लिए उन्‍हें पैरंट्स से बात करनी होगी क्‍योंकि आप लोग इस बारे में ज्‍यादा बात नहीं करते.  
D. आपको इस बारे में बुरा लगेगा लेकिन आप कोई मदद नहीं करेंगे.  
 
8. अगर आपसे कोई पूछे कि आपकी जिंदगी के पांच महत्‍वपूर्ण लोग कौन हैं तो क्‍या उसमें से एक आपका भाई या बहन होंगे
A. बिना किसी शक.  
B. अगर 10 में से पूछा जाए तो.  
C. शायद.  
D. बिल्‍कुल भी नहीं.

9. आपके स्‍पा गिफ्ट कूपन का आज लास्‍ट दिन है और आपने दोपहर का अपॉइंटमेंट भी ले लिया है. तभी आपके पास आपके भाई या बहन, जिससे आप पिछले 6 महीने से नहीं मिले हैं, का मैसेज आता है कि वह आपके शहर में है और वह आपके साथ लंच करना चाहते हैं. तो आप क्‍या करेंगे
A. लंच के लिए फौरन तैयार हो जांएगे और उसकी पसंद की मिठाई भी ले जाएंगे.
B. आप उसे चाय पर या डिनर पर मिलने को बोलेंगे और आप जानते हैं कि वह आपकी बात को समझ जाएंगे.
C. आप आपस में बहुत कम बात करते हैं इसलिए आप पहले कॉल करके कंफर्म करेंगे कि मिलना जरूरी है या नहीं, तभी जाएंगे.  
D. आप स्‍पा जाना पसंद करेंगे.  

10. आप अपने और अपने भाई-बहन के रिश्‍ते को कैसे बयां करेंगे
A. जैसे फल में बीज.  
B. बहुत ही दोस्‍ताना, सुलझा और एक दूसरे का ख्‍याल रखने वाला रिश्‍ता है आपका.  
C. आप एक दूसरे की लाइफ में ज्‍यादा दखल नहीं देते.  
D. आपका रिश्‍ता ज्‍यादा अच्‍छा नहीं है.

अपना स्‍कोर जानें
स्कोर के लिए गिन लें कि आपने कितनी संख्या में A, B, C और D चुने हैं. जिस ऑप्शन की जितनी संख्या है, उसे नीचे दिए टेबल में भरें और स्कोर देखें.. मसलन A के आपने 5 विकल्प चुने हैं तो 5 को 4 से गुणा करके स्कोर देखें.
अगर आपने A नंबर सेलेक्‍ट किया है तो इसे
A= ---*4=....
अगर आपने B नंबर सेलेक्‍ट किया है तो इसे
B= ---*3=....
अगर आपने C नंबर सेलेक्‍ट किया है तो इसे
C= ---*2=....  
अगर आपने D नंबर सेलेक्‍ट किया है तो इसे
D= ---*1=....  

टोटल स्‍कोर = सारी संख्याओं को जमा करके निकालें.

क्‍या कहता है आपका स्‍कोर

31-40
आपका और आपके भाई बहनों का रिश्‍ता बहुत ही मजबूत है और आप दोनों ही एक दूसरे के लिए बहुत खास हो. आप एक-दूसरे पर 100 प्रतिशत विश्‍वास करते हैं. आप में से कई लोगों को तो कई बार दूसरे किसी व्‍यक्ति की जरूरत ही नहीं होती. यह बहुत अच्‍छी बात है कि आप लोगों के बीच प्‍यार, विश्‍वास और सच्‍चाई का रिश्‍ता है, लेकिन क्‍या आप इस रिश्‍ते में बहुत ज्‍यादा भावनात्‍मक रूप से जुड़े हैं? कहीं आप अपने एक रिश्‍ते की वजह से और रिश्‍तों को दुख तो नहीं पहुंचा रहे. अगर ऐसा है तो आपको अपने हर रिश्‍ते में बैलेंस बनाकर चलाना चाहिए ताकि रिश्‍तों की डोर कमजोर न पड़े.

21-30

आप लोग बहुत अच्‍छे दोस्‍त हैं और हर जरूरत में एक दूसरे के साथ खड़े रहते हैं. आप दोनों एक दूसरे के बहुत करीब हैं, फिर भी आपने अपने दूसरे रिश्‍तों जैसे माता-पिता और पार्टनर को भी बहुत अच्‍छी तरह संजो रखा है. आप दोनों एक दूसरे से जुड़े रहने के लिए के लिए समय-समय पर मिलते हैं और लगातार बातचीत भी करते रहते हैं. आप अपने रिश्‍ते को मजबूत बनाने के लिए अपने भाई-बहन से जुड़े लोगों जैसे: पार्टनर, बच्‍चे, उनके दोस्‍त और ससुराल वालों का भी पूरा ध्‍यान रखते हैं. आपने अपने भाई-बहनों और आपके दूसरे महत्‍वपूर्ण रिश्‍तों के बीच बहुत अच्‍छा बैलेंस बनाया हुआ और यही है, आपकी खुश्यिों की वजह. इसे आगे भी ऐसे ही बनाएं रखें.

11-20
आपकी आपके भाई-बहनों से ठीकठाक बनती है क्‍योंकि आपको पता है कि आप एक फैमिली हैं और आपको उनके साथ रहना है. आप हमेशा एक दूसरे के टच में नहीं रहते और न ही एक दूसरे की लाइफ में ज्‍यादा दखलंदाजी करते हैं और आप उन्‍हें बस जरूरत पड़ने पर ही याद करते हैं. हो सकता है कि आपकी लाइफ में कुछ और आवश्‍यक हो लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि आप अपने भाई-बहनों से प्‍यार नहीं करते. बस जरूरत है एक दूसरे को थोड़ा टाइम देने की ताकि आपको अपने रिश्‍ते को जानने और समझने का मौका मिल सके.
 
10
आपका रिश्‍ते में प्‍यार और जुड़ाव के अलावा सबकुछ है. आप दोनों के बीच नकारात्‍मक भाव ज्‍यादा हैं. आप दोनों एक-दूसरे से दूर रहने का बहाना ढूंढते हैं. हो सकता है ऐसा बचपन में हुए किसी हादसे के कारण या फिर टीनएज में हुए किसी लड़ाई-झगड़े का नतीजा हो. अगर ऐसा है तो आपको अपने रिश्‍ते को सुधारने के लिए पहल करनी चाहिए, क्‍योंकि भाई-बहन का होना बहुत ही लकी बात होती है और आपको इस बात का फायदा जरूर उठाना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement