Advertisement

54 साल के शख्स ने बीमार पत्नी से ऊबकर शुरू किया अफेयर, मिला 'कर्मों का फल'

शख्स अपनी बीमार पत्नी से तंग आकर जिंदगी में रंग के लिए डेटिंग ऐप पर गया. वहां जिस महिला से वो पिछले एक महीने से बात कर रहा है वो उसे धोखा दे रही है. शख्स ने कहा कि ऐसा लगता है कि उसे इस्तेमाल किया जा रहा है.

पत्नी बीमार तो पति ने शुरू किया दूसरी महिला से बात करना (Representational Image/ File) पत्नी बीमार तो पति ने शुरू किया दूसरी महिला से बात करना (Representational Image/ File)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:53 AM IST
  • 54 साल के शख्स का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर
  • पत्नी की बीमारी से है परेशान
  • जिंदगी में रंग के लिए लिया डेटिंग ऐप का सहारा

पति-पत्नी का रिश्ता बड़ा ही मजबूत माना जाता है. कहा जाता है कि ये रिश्ता जितना पुराना होता है, उतना ही प्रगाढ़ होता जाता है. ढलती उम्र की बीमारियों में भी पति-पत्नी एक-दूसरे का हाथ मजबूती से पकड़े रहते हैं. लेकिन कुछ लोगों के लिए यही रिश्ते बोझ बन जाते हैं और वे उससे बाहर निकलने का रास्ता खोजने लगते हैं. 54 साल के एक शख्स के साथ भी ऐसा ही हुआ.

Advertisement

दरअसल शख्स की 51 वर्षीय पत्नी को कई तरह की बीमारियां हैं जिस कारण वो थोड़ी डिप्रेस्ड रहती है. इससे ऊबकर उसने एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर का सहारा लिया. शख्स ने बताया, 'मैं अपनी जिंदगी में कुछ रंग चाहता था. इसलिए मैं एक डेटिंग वेबसाइट पर गया और एक खूबसूरत महिला से मिला. हम एक महीने से हर दिन एक दूसरे को मैसेज कर रहे हैं. मेरे परिवार में से किसी को भी इस बात की जानकारी नहीं है. अगर उन्हें पता होता तो वे मुझे घर से बाहर निकाल देते.

शख्स ने आगे बताया कि मेरी पत्नी को हृदय रोग सहित कई बीमारियां हैं. मैंने उसकी देखभाल करने के लिए चार साल पहले काम छोड़ दिया था. उसका स्वास्थ्य और भी खराब हो गया है और मुझे ऐसा लग रहा है जैसे वो जीना ही नहीं चाहती. वो हमेशा नकारात्मक बातें सोचती है और किसी के कुछ कहने का उस पर कोई असर नहीं होता.'

Advertisement

'मुझे नहीं पता था कि मैं जिस महिला से बात कर रहा हूं वो कहां रहती है. मैंने उससे कहा कि मैं तुम्हारे घर मिलने के लिए आ रहा हूं लेकिन जैसे ही मैं घर से निकला उसने मिलने का प्लान कैंसिल कर दिया. मैं फिर भी उसके बताए पते पर गया लेकिन मुझे वो वहां नहीं मिली.'

शख्स ने कहा कि मैंने उसके घर पर एक नोट छोड़ा और बाद में एक कॉल आया जिसमें कहा गया था कि ये महिला वहां नहीं रहती है. मैंने फिर उससे संपर्क किया, लेकिन उसने मुझे अपना पता देने से इनकार कर दिया. मुझे ऐसा लगता है जैसे मेरा इस्तेमाल किया जा रहा है.

एक्सपर्ट ने शख्स को दिया ये सुझाव

एक्सपर्ट ने शख्स को सुझाव दिया कि अपनी पत्नी को संभालना आपके लिए मुश्किल है लेकिन दूसरी महिला के पास जाना इसका कोई हल नहीं है. आपकी पत्नी बहुत बीमार हैं और वो डिप्रेस्ड भी लगती हैं. आपके मन में जो भी है, उस बारे में अपनी पत्नी से बात करें, चिंताओं के बारे में उससे बात करें और उससे कहें कि वो अपने डॉक्टर से जरूर मिले.

डिप्रेशन से उबरने के बाद वो जरूर अच्छा महसूस करेंगी. उसे बताएं कि आप दोनों को अपने जीवन पर नए सिरे से विचार करने की जरूरत है. कपल्स काउंसलर से एक साथ बात करें. उन्हें इस स्थिति से निकालने की कोशिश करें, ये आप दोनों के लिए अच्छा होगा.
 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement