Advertisement

पति की रात की इस अजीब आदत से बर्बाद हुई सेक्स लाइफ, पत्नी ने बताई पूरी कहानी

एक महिला ने अपने पति की काफी अजीब आदत के बारे में बताया है जिसके कारण उनका रिलेशनशिप काफी खराब होने लगा है और उनकी सेक्स लाइफ पर भी इसका काफी बुरा असर पड़ रहा है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला-

photo credit: getty images photo credit: getty images
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 4:10 PM IST
  • महिला ने बताई रिश्ते को लेकर उलझन
  • पति की एक आदत से हुई परेशान

हर व्यक्ति की अपनी अलग-अलग आदतें होती हैं, जो कई बार सामने वालों को काफी अजीब लगती हैं. कई बार इन आदतों के कारण सामने वाले शख्स को काफी परेशानी भी उठानी पड़ती है. हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यह मामला एक महिला का है , जहां वह अपने पति की एक आदत से काफी ज्यादा परेशान हो चुकी है और अब इससे उनके रिलेशनशिप पर भी असर पड़ रहा है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला- 

Advertisement

ये है मामला- 

महिला ने बताया,  मेरा पति बाकी लोगों से काफी अलग है, और इसी वजह से मैंने उससे शादी की. लेकिन हाल ही में उसे काफी अजीब आदत लगी है. वह दो चरणों (Phase) में सोता है. वह रात में जल्दी बेड पर चला जाता है और करीब 4 घंटे सोने के बाद फिर से उठ जाता है, लगभग 30 मिनट से 2 घंटे के बीच उठा रहता है, जिसके बाद वह फिर से 3 से 4 घंटे के लिए सोता है और फिर सुबह उठता है.

रात के बीच में जब वह उठता है तो कई तरह के काम करता है जैसे किताब पढ़ना, रनिंग करना, या चाय पीना. महिला ने बताया कि शुरुआत में मुझे लगता था कि वह ये सब इसलिए करता है क्योंकि वह कुछ अलग करना चाहता है जिस वजह से उसे नींद नहीं आती और वह कुछ नया करने के लिए बहुत ज्यादा सोचता है, लेकिन ऐसा करते हुए उसे पूरा एक साल बीत चुका है. 

Advertisement

महिला ने बताया कि पति की इस अजीब आदत के कारण उनकी  सेक्स लाइफ पर काफी बुरा असर पड़ रहा है क्योंकि उनकी सोने की टाइमिंग काफी ज्यादा अलग हो गई है. साथ ही इस आदत के कारण वह आपस में समय भी नहीं बिता पाते क्योंकि पति काफी जल्दी सो जाता है. 

महिला ने कहा, रात के बीच में जब वह उठता है तो अंदर-बाहर जाने और कुछ ना कुछ करने की आवाज से उसकी भी नींद में खलल पड़ता है. रात के बीच में रनिंग करके लौटने के बाद वह रोमांस करने के लिए मुझे नींद से उठाता है लेकिन रात के बीच में उठना मुझे काफी बेकार लगता है. 

महिला ने बताया कि मेरी नौकरी 9 से 5 की है. जबकि उसका पति एक आर्टिस्ट है और अपने मन मुताबिक काम करता है. पति की इस अजीब आदत को देखते हुए महिला ने बताया कि इससे उनका रिलेशनशिप और सेक्स लाइफ काफी ज्यादा खराब होने लगी है. महिला ने यह भी बताया कि उसका पति अपने काम को लेकर काफी ज्यादा खुश और एनर्जेटिक है. 

क्या है एक्सपर्ट की राय- 

एक्सपर्ट का कहना है कि आप सही हैं लेकिन आपके पति को इस बात का एहसास होना चाहिए कि उनकी इस अजीब आदत के कारण वह अपना रिलेशनशिप खराब कर रहे हैं. ऐसे में आप उनसे इस बारे में खुलकर बात करें और उनकी इस अजीब आदत के कारण आपको होने वाली परेशानी के बारे में बताएं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement