Advertisement

Rose Day Gift Ideas: वेलेंटाइन वीक का पहना दिन कल, रोज डे पर पार्टनर को दें ये सरप्राइज गिफ्ट्स

Valentine’s Week first day: 7 फरवरी को वेलेंटाइन वीक का पहला दिन रोज डे (Rose Day) मनाया सेलिब्रेट किया जाएगा. इस गिन कपल्स एक-दूसरे को गुलाब देकर स्पेशल फील कराते हैं. रोज के अलावा कौन से सरप्राइज पार्टनर को दे सकते हैं, इस बारे में जानेंगे.

Rose Day Rose Day
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:11 AM IST

Rose Day: रोज डे वैलेंटाइन वीक का पहला दिन है. यह किसी खास इंसान को गुलाब देकर उसके प्रति प्यार व्यक्त करने का दिन है. आज के समय में कपल्स एक दूसरे को रोज डे वाले दिन गुलाब देते हैं और अपने रिलेशन में कुछ मिठास घोलते हैं और उन्हें स्पेशल फील करवाते हैं. अगर आप भी इस रोज डे पर किसी सम-वन-स्पेशल को गुलाब दे रहे हैं तो ट्रेडिशनल रोज से हटकर कुछ गिफ्ट्स भी दे सकते हैं जो उनका दिन काफी स्पेशल बना देगी.

Advertisement

फूलों का गुलदस्ता

यह एक क्लासिक और रोमांटिक ऑपशंस है. एक गुलाब की जगह यदि आप गुलाबों वाला वुके या गुलदस्ता देते हैं तो यकीन मानिए वो काफी स्पेशल फील करेगी. हालांकि प्यार के लिए लाल, दोस्ती के लिए पीला रंग का गुलाब आप किसी दोस्त को भी दे सकते हैं.

गुलाब की खुशबू वाले प्रोडक्ट्स

गुलाब की खुशबू वाला परफ्यूम या गुलाब की खुशबू वाले कैंडल भी आप गिफ्ट कर सकते हैं. गुलाब से भरपूर स्किनकेयर प्रोडक्ट जैसे कि गुलाब का फेस मास्क या गुलाब जल, गुलाब साबुन या गुलाब बाथ बम भी एक नए ऑपशंस हो सकते हैं.

गुलाब की जूलरी

गुलाब की थीम वाली जूलरी, नेकलेस, ईयररिंग्स, रिंग्स, पेंडेंट, ब्रेसलेट भी आपकी पार्टनर को खुश कर सकते हैं. अगर चाहें तो इस वेलेंटाइन ये गिफ्ट भी दे सकते हैं.

Advertisement

पर्सनल फोटो फ्रेम

आप चाहें तो अपनी पार्टनर को रोज थीम वाली कोई फोटो डिजाइन या कोलाज डिजाइनक करवाकर गिफ्ट कर सकते हैं. यदि चाहें तो इस फ्रेम के साथ खूबसूरत नोट भी लिखकर दे सकते हैं.

गुलाब का पौधा

जब आप गुलाब देंगे तो वो कुछ दिन में सूख जाएगा. लेकिन यदि आप गुलाब का पौधा देते हैं तो वह हमेशा पार्टनर को आपकी याद दिलाता रहेगा. 

गुलाब गार्डन में जाएं

आप उन्हें फूलों के बगीचे में ले जा सकते हैं या किसी रोज पार्क में पिकनिक पर जा सकते हैं. यकीन मानिए यह आपके लिए सबसे अच्छा अनुभव होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement