Advertisement

जानिए क्‍यों होती हैं स्‍मार्ट और रूतबे वाली महिलाएं बेहतर पार्टनर...

हाल में एक सर्वे में यह बात सामने आई है कि रूतबे वाली और लीडरशीप क्वालिटी वाली महिलाएं सफल हमसफर बनती हैं.

रूतबे वाली महिलाएं बनती हैं सफल हमसफर रूतबे वाली महिलाएं बनती हैं सफल हमसफर
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 2:46 PM IST

अगर आप ब्यूटी विद ब्रेन और स्मार्टनेस का कॉम्बो हैं तो फिर आप एक अच्छी बीवी बन सकती हैं. पड़ गईं न सोच में, जी हां ये एकदम सच बात है. क्योंकि अगर आपके घर और वर्किंग प्लेस दोनों जगह आपकी लीडरशीप की क्वालिटी को सराहा जाता है तो फिर आप अपने ससुराल और पति को संभालने का हुनर भी रखती हैं.

Advertisement

21वीं सदी की महिलाएं, स्‍मार्ट, होशियार और आत्‍मनिर्भर होने के साथ ही तेज-तर्रार भी हैं जिन्हें अब अपनी पहचान बनाने के लिए लड़ना नहीं पड़ता बल्‍िक उनकी काबिलियत उन्हें सफलता तक ले जाती है.

हाल में एक सर्वे में यह बात सामने आई है कि रूतबे वाली और लीडरशीप क्वालिटी वाली महिलाएं सफल हमसफर बनती हैं. आइए जानते हैं क्या होती है ऐसी महिलाओं की पहचान:

पार्टनर का बढ़ती हैं हौसला
स्मार्ट और इंडिपेंडेंट औरतें हर से अपने पार्टनर का हौसला बढ़ाती हैं. उनका एटीट्यूड ऐसा होता है कि वे कभी अपने पार्टनर को उदास और निराश नहीं होने देतीं.

आत्‍मनिर्भरता है इनकी पहचान
इस तरह की महिलाएं बहुत ही स्‍मार्ट और आत्‍म-निर्भर होती हैं . वो किसी भी काम को छोटा या बड़ा नहीं समझती. उनके लिए इंसान के इरादों का मजबूत होना बहुत जरूरी होता है.

Advertisement

टाइम नहीं करतीं बर्बाद
ऐसी महिलाएं अपना वक्‍त फालतू की बातों में या कामों में बर्बाद नहीं करती हैं.

पार्टनर पर पूरा विश्वास
कोई आप पर भरोसा करे या न करे लेकिन उनका विश्वास और प्यार आपके लिए कभी कम नहीं होता.

अंतरंग संबंधों को पूरा एंजॉय करती हैं
पुरुष हमेशा यही चाहता है कि उसकी पार्टनर सेक्स के मामले में उससे ज्यादा उतसुक और बिंदास हो और लीडरशीप क्वालिटी की महिलाएं अपने पार्टनर के साथ सेक्स संबंधों का भी भरपूर आनंद उठाती हैं.

सही गलत की होती है पहचान
स्मार्ट और कॉफिडेंट महिला को सही गलत में फर्क करना बहुत अच्छे से आता है. ऐसी महिलाओं को ये बताने की जरूरत नहीं पड़ती है कि उन्‍हें क्‍या करना चाहिए और क्‍या नहीं.

खुद से करती हैं प्यार
ऑत्मनिर्भर महिलाएं सबसे ज्यादा खुद से प्यार करती हैं और इसीलिए वह जानती हैं कि आप उनके लिए कितने महत्वपूर्ण हैं. वह अपना पूरा ख्याल रखती हैं ताकि आपका ख्याल अच्छी तरह रख सकें.

दृढ़ निश्‍चयी होती हैं
किसी काम को करने के लिए एक बार सोच लिया तो उसे कर पूरा करके ही दम लेती हैं.

सकारात्‍मकता से भरपूर
अधिकारभाव रखने वाली महिलाओं में गजब का आत्‍मविश्‍वास और सकारात्‍मकता होती है. उन्हें नकारात्‍मक भाव हिला भी नहीं पाते.

Advertisement

समझती हैं रिश्तों को
किस तरह पार्टनर की बातों समझना और उनके साथ सामंजस्‍य बैठाना है स्मार्ट वूमन बहुत अच्छी तरह जानती हैं. वो अपने से जुड़े हर रिश्ते का पूरा ध्यान रखती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement