Advertisement

अच्‍छे वैवाहिक जीवन के लिए आज से ही खाएं ये चीजें

सेहत ही नहीं अच्‍छे संबंधों का राज भी हमारे खानपान में छिपा है. जानें ऐसी ही चीजों के बारे में जिनको डाइट में शामिल करने से आपका दांपत्‍य जीवन हमेशा खुशनुमा रहेगा...

अच्‍छे वैवाहिक जीवन के लिए ये खाएं अच्‍छे वैवाहिक जीवन के लिए ये खाएं
मेधा चावला
  • नई दिल्‍ली,
  • 07 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST

शोधकर्ताओं का मानना है कि खानपान में बदलाव कर अपने वैवाहिक जीवन को और भी खुशनुमा और मसालेदार बनाया जा सकता है. यानी कुछ चीजों को अपनी डाइट में शामिल कर लें तो रिश्‍ते में करीबी बढ़ने की संभावना बढ़ जाएगी. 

जरनल ऑफ सेक्‍शुअल मेडिसिन में प्रकाशित एक अध्‍ययन की रिपोर्ट के अनुसार दिनचर्या में चॉकलेट, मछली और ओट्स जैसी खानपान की चीजों को शामिल कर अपनी सेक्‍सलाइफ को सुधारा जा सकता है. 

Advertisement

आप दोनों को और करीब ला सकती है ऑनलाइन फ्लर्टिंग

यहां कुछ ऐसी ही चीजों के बारे में बता रहे हैं, जिन्‍हें खाने से आपकी सेक्‍सलाइफ बेहतर बन सकती है...

डार्क चॉकलेट : जरनल ऑफ प्रोटेओम में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार चॉकलेट खाने से डोपामाइन नाम के केमिकल का स्‍तर बढ़ जाता है. डोपामाइन हमारे मस्‍त‍िष्‍क में स्‍थ‍ित प्‍लेजर सेंटर को प्रभावित करता है और रिश्‍ता बनाने की इच्‍छा को प्रबल करता है.

जानें इश्क को क्यों कहते हैं 'प्रेम रोग'

मछली : प्रोटीन और आमेगा-3 युक्‍त मछलियां भी डोपामाइन रसायन का स्‍तर बढ़ाती हैं.

लहसुन : इसमें एलिसिन नाम का तत्‍व पाया जाता है, जो यौन अंगों में रक्‍त संचार बढ़ा देता है. एक हालिया अध्‍ययन में यह बात साबित की गई है कि अगर पुरुष रोजाना कच्‍चा लहसुन खाएं तो रिश्‍ता बनाने की उनकी क्षमता बढ़ सकती है.

Advertisement

ओट्स : ओट्स में मैगनीशियम, बी6, बी2 और नियासिन होता है. इसकी वजह से सेक्‍सलाइफ सुधरती है.

स्टडीः अच्छी रिलेशनशिप के लिए हफ्ते में एक बार सेक्स भी काफी

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement