Advertisement

दफ्तर में काम के बीच मिलेगा रोमांस के लिए ब्रेक

स्‍वीडन में एक नया नियम लाने पर विचार चल रहा है. अगर ये नियम लागू हो जाता है तो ऑफिस के बीच 'सेक्‍स' ब्रेक नाम से नया कांसेप्‍ट सामने आएगा. 

रोमांस के लिए आ सकता है नया नियम रोमांस के लिए आ सकता है नया नियम

स्‍वीडन के बारे में हमेशा यह कहा जाता है कि यहां नौकरीपेशा लोगों के लिए कई तरह के प्रयोग किए जाते हैं, जिससे वे अनुकूल माहौल और सहूलियत में काम करें. इसी वजह से कुछ समय पहले काम के 6 घंटे फिक्‍स किए गए थे, जिससे लोग दिल लगाकर काम करें और ऑफिस से गायब ना रहें. अब एक नए नियम को लाने पर विचार चल रहा है.

Advertisement

आप दोनों को और करीब ला सकती है ऑनलाइन फ्लर्टिंग

दरअसल यहां के ओवरटर्नेओ शहर के काउंसलर पेर-एरिक ने एक नया प्रस्‍ताव पेश किया है. जिसके तहत प्रेमी और विवाहित जोड़ों को 'सेक्‍स' के लिए समय दिए जाने का प्रस्‍ताव है. मजेदार बात ये है कि ब्रेक काम के बीच में मिलेगा. यानी काम के दौरान बीच में एक घंटे की छुट्टी, पार्टनर के साथ क्‍वालिटी टाइम बिताने के लिए दी जाएगी. इसके लिए उनकी सैलरी से पैसे भी नहीं कटेंगे.

चमचमाते दांत बताते हैं आपकी सेक्स लाइफ के राज...

इस प्रस्‍ताव को पेश करते ही ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. पेर-एरिक ने विदेशी मीडिया से बातचीत में कहा है कि उन्‍हें यह लगता है कि बिजी शिड्यूल की वजह से प्रेमी और विवाहित जोड़े ज्यादा समय एक साथ नहीं बिता पाते. इसलिए इस तरह के प्रस्‍ताव से लोगों के रिश्‍ते बेहतर होंगे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement