Advertisement

8 बातें जो हर कपल को सानिया मिर्जा और शोएब मलिक से सीखनी चाहिए...

शादीशुदा जिंदगी में बहुत सारे उतार-चढ़ाव आते हैं जिन्हें सूझ-बूझ के साथ निपटाते हुए अपने रिश्ते को मजबूती से बांधे रखना ही इस रिश्ते की सफलता का राज होता है. ऐसी ही एक सेलिब्रेटी जोड़ी आपको दे रही है हैप्पी मैरिड लाइफ जीने के 8 सबक...

शोएब मलिक और सानिया मिर्जा शोएब मलिक और सानिया मिर्जा
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2016,
  • अपडेटेड 4:22 PM IST

सानिया मिर्जा और शोएब मलिक की शादी के वक्त सभी ने खूब बातें बनाई थीं कि ये रिश्ता टिक नहीं पाएगा और इस शादी की उम्र ज्यादा लंबी नहीं होगी. लेकिन यह खि‍लाड़ी जोड़ी इस खूबसूरत बंधन के छह साल पूरे कर चुकी है और इनकी कहानी किसी रोमैंटिंक फिल्मी कहानी से कम नहीं है.

दोनों देश की जनता हैरान है कि कैसे इस रिश्ते को ये दोनों इतने प्यार और सम्मान के साथ निभा पा रहे हैं. लेकिन सभी की अटकलों पर विराम लगाते हुए ये शादीशुदा जोड़ा अपने प्यारभरे रिश्ते को पूरी ईमानदारी के साथ निभाने में कामयाब रहा है. आइए जानें, इनके खूबसूरत रिश्ते के पीछे कि ये आठ बातें जो इनकी समझदारी को साबित करती हैं...

Advertisement

1. सानिया और शोएब के रिश्ते की सबसे खास बात है कि वह दोनों एक-दूसरे को समझते हैं. पर्सनल और प्रोफेशनल लेवल पर उनकी बॉन्डिंग बहुत अच्छी है. शोएब मनाते हैं कि कई बार हम कुछ बातें सिर्फ अपने पाटर्नर से ही शेयर कर सकते हैं और उनका कहना है कि वह खुशकिस्मत हैं कि सानिया उनके साथ हैं.

2. दोनों के बीच कल्चरल डिफरेंस हैं जिन्हें लेकर लोगों ने खूब बातें बनाई और राजनीतिक बयान भी दिए. इस पर सानिया का कहना था कि वह किसी पाकिस्तानी से शादी न‍हीं कर रही है, वह एक ऐसे इंसान से शादी कर रही हैं जिसे वह प्यार करती हैं.

3. कई बार हम रिश्ते में सबकुछ परफेक्ट चाहते हैं लेकिन परफेक्ट रिश्ता वो होता है जो एक-दूसरे की अच्छाई-बुराई जानने के बाद भी साथ रहे. शोएब से कई बार पूछा गया कि एशिया कप में सानिया किस टीम को सपोर्ट कर रही हैं तो उनका जवाब बहुत ही उम्दा था कि सानिया बेशक टीम इंडिया को सपोर्ट करेंगी लेकिन वह यह भी चाहती हैं कि मैं खेल के मैदान में अपना बेस्ट दूं.

Advertisement

4. आप मानें या न मानें लेकिन ये दोनों एक-दूसरे की खुशी के लिए कई बार अपनी खुशियों को भी किनारे कर देते हैं.

5. कई बेवजह और बकवास सवालों को ये कितनी अच्छी तरह संभाल लेते हैं इसकी जितनी तारीफ की जाए कम है. सोच कर देखिए कि कोई आपसे बार-बार ये पूछे कि आपकी इंडियन वाइफ पाकिस्तानी टीम को क्यों सपोर्ट नहीं करती और ऐसे ही और सवाल. लेकिन ये दोनों हमेशा ही बहुत शांति के साथ जवाब देना पसंद करते हैं.

6. शोएब इस बात को पूरी तरह समझते हैं कि सानिया एक भारतीय खिलाड़ी हैं और उन्हें हमेशा देश की प्रति अपनी वफादारी साबित करनी पड़ेगी और वह हमेशा एक अच्छे पति‍ की तरह सानिया का साथ देते हैं. शोएब ने कभी भी सानिया को उनके देश पाकिस्तान को सपोर्ट करने के लिए नहीं कहा.

7. दोनों हर समय एक-दूसरे को सपोर्ट करते हैं भले ही पूरी दुनिया उनके खिलाफ क्यों न हो.

8. यह कपल कभी आपने प्यार को जताने से पीछे नहीं हटना फिर चाहे ट्विटर पर फोटोज शेयर करना हो या फिर किसी इंटरव्यू के सवाल-जवाब हों.
तो क्या आप भी अपने रिश्ते को इसी तरह निभा रहे हैं?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement