Advertisement

गर्लफ्रेंड नहीं है, कहीं वजह ये तो नहीं?

प्रेम सामीप्य मांगता है, प्रेम समय मांगता है, प्रेम समर्पण मांगता है. आपको अगर समय खर्च करना पसंद नहीं है तो आपकी गर्लफ्रेंड बन तो जाएगी लेकिन रिश्ता टिकेगा या नहीं ये कहना मुश्किल है. प्रेम में दोनों की मर्जी शामिल होती है, समझौते करने पड़ते हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
रोहित
  • ,
  • 03 जून 2018,
  • अपडेटेड 4:13 PM IST

जीवन में हर इंसान को एक ऐसे शख्स की जरूरत होती है जिसे वह अपना कह सके. जिससे जिंदगी के सुख-दुख बांट सके. जिसके साथ सुकून के पल बिता सके. लेकिन कहते हैं प्रेम सिर्फ किस्मत वालों को ही नसीब होता है. हालांकि किस्मत की जगह कुछ और कारण भी होते हैं जिसकी वजह से आप सिंगल रह जाते हैं. आइए जानते हैं कुछ बातें जो आपके अकेलेपन की वजह हो सकती हैं.

Advertisement

1- प्रेम सामीप्य मांगता है, प्रेम समय मांगता है, प्रेम समर्पण मांगता है. आपको अगर समय खर्च करना पसंद नहीं है तो आपकी गर्लफ्रेंड बन तो जाएगी लेकिन रिश्ता टिकेगा या नहीं ये कहना मुश्किल है. प्रेम में दोनों की मर्जी शामिल होती है, समझौते करने पड़ते हैं.

2- इंसान को अकेलेपन से डर लगता है लेकिन कहते हैं कि एक बार उसे अकेलापन अच्छा लग गया तो फिर उसके किसी की जरूरत भी महसूस नहीं होती है. अगर आपको अपनी पर्सनल लाइफ में दखलअंदाजी से परहेज है तो गर्लफ्रेंड बनना मुश्किल है.

जानें, हीरे के आभूषणों के रख-रखाव का सही तरीका

3- अगर जीवन में आपका लक्ष्य निर्धारित नहीं है तो आप हर आकर्षण पर गिरेंगे ऐसे में आप कनफ्यूज रहेंगे और ज़ाहिरन आपका स्वभाव चिड़चिड़ा रहेगा. और चिड़चिड़े स्वभाव के शख्स से लोग हमेशा दूर भागते हैं.

Advertisement

वर्ल्ड चाइल्डहुड इंडेक्स में सुधरी भारत की रैंकिंग

4- अगर आप अभी भी अपनी पुरानी गर्लफ्रेंड को भुला नहीं पाए हैं और उसके बारे में ही सोचते रहते हैं और गमज़दा रहते हैं तो नई गर्लफ्रेंड बनने की संभावनाएं बहुत कम हैं. बीती बातों पर मिट्टी डालें और जीवन में आगे बढ़ें.

5- अगर आप किसी प्रकार की हीन भावना के शिकार हैं तो भी आपकी गर्लफ्रेंड बनने की संभावना बहुत कम है. लड़के में कॉन्फिडेंस ना हो तो लड़कियां दूर भागने लगती हैं.

6- अगर आप लोगों का सम्मान नहीं करते हैं उनकी भावनाओं को हल्के में लेते हैं तो बॉस संभल जाइए. हर इंसान की अपनी एक अहमियत होती है. सबको सम्मान देंगे तो संभावनाएं खुलेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement