Advertisement

सास से नहीं बनती? इन 5 तरीकों से करें 'काबू' में

अगर आपकी सास के साथ नहीं बनती और आप चाहती हैं कि आप दोनों के बीच स्‍थ‍ितियां सामान्‍य हो जाएं तो कुछ ऐसा करें...

सास बहू का रिश्‍ता सास बहू का रिश्‍ता
वंदना भारती
  • नई दिल्‍ली,
  • 05 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:59 PM IST

सास बहू की नोकझोक तो आम बात है. पर छोटी-छोटी लड़ाइयां जी का जंजाल बन जाएं तो नोकझोक परेशानी का सबब बन जाता है. घर में हमेशा क्‍लेश और तनाव जैसा महौल रहने लगता है.

...तो इसलिए महिलाओं को पसंद आते हैं कम पढ़े-लिखे लड़के

कई बार पति-पत्‍नी के बीच भी इसकी वजह से गलफहमियां रहने लगती हैं. सास-बहू का झगड़ा इतना बढ़ जाता है कि इसकी वजह से रिश्‍तों को टूटते भी देखा गया है.

Advertisement

इन चार लड़कियों से न करें शादी... 

ऐसे में कुछ उपाय कर आप इससे निजात पा सकती हैं. शास्‍त्रों में वर्णन किया गया है कि बहू कुछ उपाय कर ले तो उससे सास हमेशा खुश रहेगी. छोटे-छोटे और आसान उपाय क्‍या हैं, आप भी जानिये...

स्टडीः अच्छी रिलेशनशिप के लिए हफ्ते में एक बार सेक्स भी काफी 

1. सास से बहुत ज्‍यादा लड़ाई होती है या बात-बात पर सास ताने मारती है तो अपने पास एक चांदी का चौकोर टुकड़ा रखें. इससे आपको लाभ होगा और सास के साथ झगड़े भी कम हो जाएंगे.

जानें इश्क को क्यों कहते हैं 'प्रेम रोग'

2. माथे पर केसर या हल्‍दी की बिंदी लगाएं. ये बहुत आसान और कारगर उपाय है.

प्यार में क्यों हो जाती है धड़कन तेज और गाल लाल, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Advertisement

3.हो सकता है आपको सोने की चेन पसंद हो. पर सास को खुश करना है तो गले में चांदी की चेन पहनें.

4. भूल कर भी किसी बाहरी व्‍यक्‍त‍ि से सफेद वस्‍तु न लें. खासतौर से चांदी से बनी कोई भी वस्‍तु किसी से न लें.

5.घर में कबूतरों को घोंसला न बनाने दें. पूजा घर में बड़े शंख रखने से भी सास-बहू के बीच का तनाव कम होता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement