Advertisement

Unmarried Couples Rights: प्रेमी जोड़ों को जरूर पता होने चाहिए ये नियम, अनमैरिड कपल्स दें ध्यान

Unmarried Couples Rights: कई बार अनमैरिड कपल्स को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. लेकिन काफी कम कपल्स को पता है कि भारत में अनमैरिड कपल्स को भी कुछ अधिकार मिले हुए हैं. इन नियमों के बारे में जानकर कोई भी स्मार्ट बन सकता है.

(Image credit: Pixabay and getty images) (Image credit: Pixabay and getty images)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2022,
  • अपडेटेड 7:03 PM IST
  • अनमैरिड कपल्स के लिए भी कुछ नियम-कानून हैं
  • नियमों को जानकर बन सकते हैं स्मार्ट
  • अनमैरिड कपल्स जरूर दें ध्यान

Unmarried Couples Rights: बॉलीवुड में ऐसी कई मूवीज हैं, जिसमें कपल्स को कई मुश्किलों का सामना करते दिखाया गया है. अगर मसान मूवी की बात करें तो आपने देखा होगा उसमें दीपक चौधरी (विक्की कौशल) और देवी पाठक (ऋचा चड्ढा) एक-दूसरे से मिलने के लिए होटल जाते हैं. लेकिन वहां पुलिस होटल पर रेड मारकर पकड़ लेती है. इसके बाद पुलिस कई तरह के नियम बताकर देवी पाठक को परेशान करती है. कई बार असल लाइफ में भी कई अनमैरिड कपल्स इस सिचुएशन से गुजरते हैं. ऐसी सिचुएशन से बचने के लिए कुछ नियमों की जानकारी होनी चाहिए. इन नियमों को जानकर आप स्मार्ट तो बनेंगे ही, बल्कि आसानी से अपने पार्टनर के साथ रह भी पाएंगे. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे नियम बता रहे हैं, जो हर अनमैरिड कपल्स को पता होना चाहिए.

Advertisement

1.लिव-इन रिलेशनशिप कानून (Live-in relationship act)

शादी किए बिना कपल्स का रहना यानी लिव-इन रिलेशन का चलन समय के साथ तेजी से बढ़ा है. सुप्रीम कोर्ट ने 2013 में लिव इन रिलेशनशिप को लेकर कहा था, दो बालिग (लड़का या लड़की), जिसमें लड़की की उम्र 18 साल और लड़के की उम्र 21 साल या उससे अधिक हो, वे लिव-इन रिलेशनशिप में रह सकते हैं. 

लिव-इन रिलेशनशिप में दोनों पार्टनर्स को मर्जी से फिजिकल रिलेशन बनाने की भी पूरी तरह आजादी है. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, पंद्रह साल पहले यानी 2006 में सुप्रीम कोर्ट ने एक केस में फैसला देते हुए कहा था कि वयस्क होने के बाद व्यक्ति किसी के साथ रहने या शादी करने के लिए आजाद है. लेकिन जिस तरह पति-पत्नी का तलाक होने पर पति, पत्नी को खर्चा-भत्ता देता है, उसी प्रकार लिव इन रिलेशन खत्म होने पर कोर्ट आखिरी फैसला लेगा और जुर्माना भी लगा सकता है. 

Advertisement

2. होटल में ठहरने के नियम (Hotel stay rules)

कई बार आपके सामने खबरें आती रहती होंगी कि अनमैरिड बालिग कपल्स को होटल में नहीं रुकने नहीं दिया जाता. लेकिन भारतीय कानून बालिग कपल्स को ये अधिकार देता है कि वे कहीं भी जाकर किसी भी होटल में रुक सकते हैं. ऐसा कोई भी कानून नहीं है जो बालिग कपल्स को एक साथ होटल में ठहरने से रोके. लेकिन इसके लिए दोनों पार्टनर को अपना पहचान पत्र और जरूरी डॉक्युमेंट की कॉपी देनी होगी. कई होटल्स में लोकल आईडी एक्सेप्ट नहीं की जातीं इसलिए होटल में रुकने से पहले नियम व शर्तें जरूर पढ़ लें.

3. सार्वजनिक जगह पर बैठने के नियम (Rules for sitting in a public place)

अगर आप शादीशुदा नहीं भी हैं तो आप किसी भी सार्वजनिक जगह पर बैठ सकते हैं. आईपीसी की धारा 294 के तहत अगर कोई सार्वजनिक रूप से अश्लील हरकत करता है तो उसे 3 महीने तक की सजा सुनाई जा सकती है. लेकिन कई बार देखा गया है कि इस धारा का दुरुपयोग किया जाता है. हमेशा ध्यान रखें सार्वजनिक जगह पर ऐसी कोई हरकत न करें. अगर आप किसी सार्वजनिक जगह पर बैठकर बात कर रहे हैं तो पुलिस अरेस्ट नहीं कर सकती.

4. अपशब्द के लिए नियम (Rules against abusive language)

Advertisement

यदि कोई कपल्स ऐसे रिलेशन में हैं, जिसमें अपशब्दों या गाली-गलौच का प्रयोग होता है. ऐसे में घरेलू हिंसा से महिलाओं की सुरक्षा अधिनियम 2005 के अनुसार, लड़कियां सुरक्षा की डिमांड कर सकती हैं.

5. फिजिकल रिलेशन पर नियम (Rules on physical relation)

भारत का संविधान अनुच्छेद 21 के माध्यम से निजता का अधिकार प्रदान करता है. आसान शब्दों में कपल्स प्राइवेट जगह पर एक-दूसरे से फिजिकल रिलेशन बना सकते हैं. सुप्रीम कोर्ट ने भी 2017-2018 में 2 मामलों पर अपने इस फैसले को दोहराया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement