Advertisement

Valentine's Week: वैलेंटाइन वीक में चॉकलेट देकर करें पार्टनर को इम्प्रेस, अपनाएं ये तरीके

Valentine's Week 2025: आज वेलेंटाइन वीक का तीसरा दिन यानी चॉकलेड डे (Chocolate Day) के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. हालांकि इस पूरे हफ्ते भी आप अपनी पार्टनर को अलग-अलग सरप्राइज दे सकते हैं.

Chocolate Day Chocolate Day
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:32 AM IST

Chocolate Day: वेलेंटाइन वीक उन लोगों के लिए प्यार और प्रशंसा व्यक्त करने का खास हफ्ता होता है जो कपल्स के लिए काफी मायने रखता है. इस वीक में कपल एक-दूसरे से प्यार का इजहार करते हैं और सातों दिन स्पेशल फील कराते हैं. चॉकलेट डे के दिन कपल्स एक-दूसरे को चॉकलेट देते हैं ताकि स्पेशल फील हो सके. लेकिन चॉकलेट डे के अलावा भी आप यदि अपनी पार्टनर को खुश करना चाहते हैं तो क्लासिकल चॉकलेट की अपेक्षा नीचे बताए तरीके भी अपना सकते हैं.

Advertisement

पर्सनल चॉकलेट बॉक्स

आप एक चॉकलेट की अपेक्षा यदि आपकी पार्टनर को उसकी पसंदीदा चॉकलेट्स का बॉक्स गिफ्ट करते हैं तो भी ये काफी अच्छा रहेगा. डार्क, मिल्क, व्हाइट और यहां तक कि आर्टिसनल चॉकलेट बार को बॉक्स में पैक कराएं और उस पर एक स्वीट सा मैसेज लिखकर दें.  

चॉकलेट ट्रफल्स

प्रीमियम चॉकलेट ट्रफल्स एक क्लासिक और शानदार गिफ्ट हो सकते हैं. इसे और भी खास बनाने के लिए नमकीन कारमेल, हेजलनट या रास्पबेरी जैसे टेस्ट चुन सकते हैं.

चॉकलेट कोटिंग वाले फ्रूट्स या ड्राईफ्रूट

आप चॉकलेट से ढकी हुई स्ट्रॉबेरी, चेरी या बादाम, काजू और हेजलनट्स जैसे ड्रईफ्रूट का पैक भी पार्टनर को दे सकते हैं. यकीन मानिए ये उसे काफी पसंद आ सकता है.

DIY चॉकलेट मेकिंग किट

अगर आपके पार्टनर को वेकिंग पसंद है तो आप उसे DIY चॉकलेट-मेकिंग किट दे सकते हैं. इसमें पर्सनल चॉकलेट बार, ट्रफल्स या कैंडी बनाने के लिए कई तरह के इंग्रेडिएंट होते हैं.

Advertisement

चॉकलेट केक या कपकेक

यदि आपको बेकिंग आती है तो आप या तो एक शानदार चॉकलेट केक बना सकते हैं या खरीद सकते हैं, कपकेक, जिनके ऊपर एक पर्सनल मैसेज लिखा हो वो भी काफी अच्छा हो सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement