Advertisement

लाल लिपस्ट‍िक लगाने के बाद ज्यादातर लड़कियों के मन में चलती हैं ये अजीबोगरीब बातें

मेकअप आर्टिस्ट मानते हैं कि रेड लिपस्ट‍िक कॉन्फिडेंस को दिखाता है. साथ ही ये अपीलिंग कलर भी है. अगर आप डेट पर जा रही हैं तो इससे बेहतर कोई दूसरा शेड हो ही नहीं सकता.

लाल लिपस्ट‍िक में करिश्मा तन्ना लाल लिपस्ट‍िक में करिश्मा तन्ना
भूमिका राय
  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2016,
  • अपडेटेड 3:52 PM IST

आपको बिग बॉस की कंटेस्टेंट करिश्मा तन्ना याद हैं? अरे वही, खूबसूरत लड़की, जिसकी लाल लिपस्ट‍िक ने सबको अपना दीवाना बना दिया था. वैसे इस बात में कोई दो राय नहीं है कि गाढ़ी लाल लिपस्ट‍िक पर्सनैलिटी में चार-चांद लगा देती है.

मेकअप आर्टिस्ट मानते हैं कि रेड लिपस्ट‍िक कॉन्फिडेंस को दिखाता है और साथ ही ये अपीलिंग कलर भी है. अगर आप डेट पर जा रही हैं तो इससे बेहतर कोई दूसरा शेड हो ही नहीं सकता. पर रेड लिपस्टि‍क लगाने के बाद कई बार लड़कियों के मन में ये अजीबोगरीब बातें भी आती हैं. 

Advertisement

1. रेड लिपस्ट‍िक लगाने के बाद कॉन्फिडेंस तो बढ़ता है लेकिन अगर लड़कियों को कोई घूरने लगे तो उन्हें लगता है कि कहीं उनकी लिपस्ट‍िक कुछ ज्यादा ही गाढ़ी तो नहीं हो गई. या फिर दांतों पर तो नहीं लग गई...

2. लिपस्ट‍िक चाहे जो भी, एकबार लगाने के बाद खाते-पीते समय ध्यान तो रखना ही पड़ता है. अक्सर लड़कियों को इस बात की टेंशन हो जाती है कि उनकी लिपस्ट‍िक खाने के दौरान खराब तो नहीं हो गई.

3. कहीं इसका लाल रंग बुरा तो नहीं लग रहा...? कहीं मैं वैंपायर तो नहीं लग रही?

4. मुझे एक बार वॉशरूम जाकर लिपस्ट‍िक चेक कर लेनी चाहिए.

5. अरे नहीं...उसकी रूमाल पर मेरे लिपस्ट‍िक के निशान पड़ गए हैं. क्या मुझे उसका रूमाल लेकर धो देना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement