
पति-पत्नी का रिश्ता काफी नाजुक होता है और छोटी सी गलती से यह आसानी से टूट सकता है. किसी भी शादीशुदा रिश्ते में दो लोगों की एक-दूसरे के लिए समान भावनाएं होना बेहद जरूरी होता है. लेकिन कई बार ऐसा नहीं हो पाता जिससे रिश्तों में खटास आने लगती है. आजकल सोशल मीडिया पर कई तरह की खबरें सुनने को मिलती हैं. जिसमें या तो पति या पत्नी में से कोई एक इंसान धोखा दे रहा होता है. हाल ही में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है. एक शख्स का कहना है कि उसने अपनी पत्नी को नींद में यह कहते हुए सुना कि वह उसके बेस्ट फ्रेंड से प्यार करना चाहती है. पति ने बताया कि हर कोई उसकी पत्नी को काफी पसंद करता है, और वह इतना बिजी रहती है कि उसके पास मेरे लिए टाइम ही नहीं होता.
जानें क्या है पूरा मामला-
एक शख्स का कहना है कि उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उसकी पत्नी उसे धोखा दे रही है. मुझे लगता था कि मैं उसे जानता हूं. मैंने एक ऐसी लड़की से शादी की जो मेरे प्रति वफादार, हंसमुख और बहुत लॉयल है. उसमें बिल्कुल भी दिखावा नहीं है वह एकदम नेचुरल है. हर कोई उससे प्यार करता है. उसकी सुंदरता और पर्सनैलिटी के लिए हर कोई उसकी प्रशंसा करता है. लेकिन मुझे लगता है, उसका सभी लोगों के साथ घुल-मिलकर रहना मुझे मुसीबत में डालता है. मैं इनकार नहीं कर सकता, लेकिन मुझे गुस्सा आता है जब मेरी पत्नी बाकी लोगों की देखभाल करने में बिजी रहती है. वह हमेशा इतनी व्यस्त रहती है कि उसके पास मेरे लिए समय ही नहीं होता है. और जब हम दोनों कुछ पल एक दूसरे के साथ बिताते हैं तो उसका ध्यान कहीं और ही होता है. लेकिन मुझे इस बात का अंदाजा नहीं था कि वह किसी को पसंद करती है.
मैं इस बात से पूरी तरह बेखबर था कि मेरी पत्नी और मेरे बेस्ट फ्रेंड के बीच कुछ चल रहा है. एक दिन हम दोनों काफी ज्यादा थके हुए थे तो घर आते ही हम जल्दी सो गए. मेरी पत्नी जल्दी सो गई लेकिन मैं जाग रहा था क्योंकि मेरे दिमाग में अपने प्रोजेक्ट के बारे में बहुत कुछ चल रहा था. अचानक मेरी पत्नी नींद में कुछ बड़बड़ाने लगी. वह नींद में बोलती हुई काफी प्यारी लग रही थी तो मैं उसे काफी ध्यान से देख रहा था. अचानक से वह नींद में मेरे बेस्ट फ्रेंड अमन का नाम लेकर जोर से चिल्लाई. मुझे काफी हैरानी हुई. अमन मेरा सबसे अच्छा दोस्त है और हम कॉलेज के दिनों से ही अच्छे दोस्त रहे हैं. वह मेरे सबसे अच्छे दोस्त के साथ फिजिकल रिलेशन बनाने का सपना देख रही थी. यह सुनकर मैं काफी हैरान हुआ. मुझे यकीन ही नहीं हो रहा था कि वह ऐसा कैसे कर सकती है.
थोड़ी देर बाद, वह चुप हो गई और फिर से गहरी नींद में सो गई. लेकिन यह सब सुनने के बाद में नहीं सो पाया. मैंने अपनी पत्नी और दोस्त की सच्चाई जानने का फैसला किया. जब भी मेरी पत्नी काम में बिजी होती थी तो मैं अपने दोस्त को फोन करता था और वह भी उस दिन बिजी होता था, इससे मेरा शक और भी मजबूत हो गया. इसके लिए एक दिन मैंने अपनी पत्नी का पीछा किया और देखा कि वह अमन से मिली और फिर दोनों साथ में चले गए.
इसके बाद भी ऐसा कई बार हुआ. लेकिन मैंने अपनी पत्नी से ना तो कभी कुछ कहा ना उसे उसकी सच्चाई बताई. मुझे डर है कि अगर मैं ऐसा करता हूं तो वह मुझे सच बता देगी और किसी और के लिए मुझे छोड़कर चली जाएगी. मैं उसे खोना नहीं चाहता, लेकिन मैं उसे किसी अन्य पुरुष के साथ भी शेयर नहीं करना चाहता. मेरे सबसे अच्छे दोस्त की तो बात ही छोड़ दीजिए. इस झूठ के साथ जीना पल-पल असहनीय होता जा रहा है.