Advertisement

डेटिंग ऐप पर शख्स से मिली महिला, पड़ताल की तो निकला बहन का पति

डेटिंग ऐप पर प्रोफाइल बनाना एक महिला को काफी भारी पड़ गया. महिला का प्रोफाइल एक ऐसे व्यक्ति के साथ मैच हो गया जो उसकी कजिन का पति था. इससे महिला अब इतनी ज्यादा टेंशन में आ गी है कि लोगों की राय मांग रही है. महिला को समझ में नहीं आ रहा है कि कैसे वह यह बात अपनी कजिन को बताएं.

डेटिंग ऐप पर कजिन के पति के साथ मैच हुआ प्रोफाइल, अब मांग रही हैं लोगों की मदद (Photo Credit: Pixabay) डेटिंग ऐप पर कजिन के पति के साथ मैच हुआ प्रोफाइल, अब मांग रही हैं लोगों की मदद (Photo Credit: Pixabay)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST
  • महिला ने कहा कि वह काफी ज्यादा डर गई है
  • अब महिला ने लोगों की राय मांगी है

दुनियाभर में कई सारी डेटिंग ऐप्स हैं जिन्होंने पार्टनर ढूंढ़ने की लोगों की मुश्किलों को काफी आसान कर दिया है. बहुत से लोग पार्टनर ढूंढ़ने के लिए डेटिंग ऐप्स का सहारा लेते हैं और उन्हें इसमें सफलता भी मिलती है. लेकिन कई बार ये डेटिंग एप्स मुसीबत का कारण भी बन जाती हैं. हाल ही में एक महिला के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है. डेटिंग ऐप के जरिए महिला को एक ऐसा व्यक्ति मिला जो उसकी कजिन का पति था. हैरानी की बात तो यह है कि दोनों की प्रोफाइल मैच भी हो गई. लेकिन अब महिला काफी टेंशन में आ गई है कि कैसे अपनी कजिन को इस बारे में बताए.

Advertisement

अमेरिका में रहने वाले एक महिला ने सोशल मीडिया पर बताया कि डेटिंग ऐप पर उसकी प्रोफाइल उसी की कजिन के पति से मैच हो गई. अब महिला ने लोगों की राय मांगी है कि किस तरह से वह बिना गड़बड़ किए इस स्थिति को सुधार सकती है. महिला ने एक रिलेशनशिप फॉरम को बताया कि उसने डेटिंग ऐप डाउनलोड किया और अपना अकाउंट बनाया. उससे पहले वह कभी भी अपनी कजिन के पति से नहीं मिली थी. महिल ने बताया कि 'मैं और और मेरी कजिन दोनों अलग-अलग देशों में रहते हैं और एक-दूसरे से मिलना काफी महंगा पड़ जाता है'. डेटिंग ऐप डाउनलोड करते ही उसने एक लड़के को राइट स्वाइप किया और प्रोफाइल मैच हो गई. इसके लिए महिला ने अपनी ट्रिप तक भी कैंसिल कर दी. 

ऐसे में कुछ लोगों ने महिला को सलाह दी कि उसे अपनी कजिन को बता देना चाहिए कि उसका पति डेटिंग ऐप का इस्तेमाल करता है. वहीं, कुछ और लोगों ने सलाह दी की ऐसा करने से महिला उनके रिश्ते के बीच में फंस जाएगी ऐसे में अच्छा रहेगा अगर उसकी कजिन को किसी दूसरे व्यक्ति से इस बात का पता चले कि उसका पति डेटिंग ऐप का इस्तेमाल कर रहा है. 

Advertisement

महिला ने इस बात को भी स्वीकार किया कि वह काफी ज्यादा डर गई है कि इस गड़बड़ से उसकी कजिन के साथ क्या होगा. महिला ने बताया कि उसकी कजिन का एक बच्चा भी है. 

महिला ने कहा उसने कजिन के पति के प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट भी लिया, लेकिन कोई बातचीत शुरू नहीं की, क्योंकि उसे नहीं पता कि क्या कहना है. महिला ने कहा कि वह अपनी कजिन को इन सभी चीजों के बारे में बताना चाहती है लेकिन उसे समझ नहीं आ रहा कि कैसे बताए. उसने कहा, अगर सबकुछ बताने के बाद वो मुझसे नाराज हो जाती है तो मुझे बुरा नहीं लगेगा. 'मैं जानती हूं मैंने कुछ भी गलत नहीं किया'.

इस पर एक व्यक्ति ने कहा कि, आपको अपनी कजिन को फोन करना चाहिए और उन्हें बताना चाहिए कि आपको उसके पति से संबंधित कुछ मिला है और उसके बाद सारे स्क्रीनशॉट्स उसे भेज देने चाहिए. एक अन्य ने कहा, आप अपनी कजिन से मिलने उसके घर जाएं और जब आप दोनों अकेले हों तो उसे सभी चीजें दिखा दें. यह सबसे अच्छा होगा.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement