Advertisement

लड़की देखने जा रहे हैं तो आपके काम आएंगी ये 7 टिप्स

लड़की के घरवालों के बारे में पूरी जानकारी ले लें और उनकी पसंद और नापसंद के बारे में थोड़ा बहुत जान लेंगे तो और अच्छा. घर के बच्चों का नाम पता कर लेंगे तो लोग इंप्रेस हुए बिना नहीं रह सकेंगे.

फोटो: Getty फोटो: Getty
रोहित
  • ,
  • 26 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 10:12 PM IST

अगर आपको कोई लड़की पसंद आ गई है और आप उसके घर वालों से मिलने के लिए जा रहे हैं तो कुछ बातें हैं जिनका ध्यान रखना बहुत जरूरी है. लड़की के घर जाने पर उनके घर के लोग आपको निर्णायक नजरों से देखेंगे. ऐसे में कुछ बातों का ख्याल रखेंगे तो लड़की के घर वालों को भी आप खूब पसंद आएंगे...

Advertisement

1- लड़की के घरवालों के बारे में पूरी जानकारी ले लें और उनकी पसंद और नापसंद के बारे में थोड़ा बहुत जान लेंगे तो और अच्छा. घर के बच्चों का नाम पता कर लेंगे तो लोग इंप्रेस हुए बिना नहीं रह सकेंगे.

2- कपड़ा ऐसा पहने जिसमें कि आप पूरी तरह सहज हों. ज्यादा फैशन के चक्कर में ना पड़ें जो अप पर जंचता हो वही कपड़ा पहने. इससे आपके अंदर आत्मविश्वास बना रहेगा.

3- कई बार हम हड़बड़ाहट में बहुत कुछ बोल जाते हैं. इससे हमें बचना चाहिए. इससे बचने के लिए सोच समझकर ही बोलें. कहीं ऐसा ना हो कि आपकी बात का 'ससुराल' वाले कुछ गलत मतलब निकाल लें.

4- सबसे आत्मविश्वास के साथ मिलें. आपके बैठने और चलने का तरीका आत्मविश्वास से लबरेज रहना चाहिए. इससे लड़की के घर वालों के मन में आपके दमदार व्यक्तित्व की छाप पड़ेगी.

Advertisement

खाने के तुरंत बाद भूलकर भी नहीं करने चाहिए ये 7 काम

5- अपने फोन पर लगे ना रहें लेकिन फोन को भूल भी ना जाएं हो सकता है कि आपकी होने वाली पत्नी माहौल को हल्का बनाने के लिए आपको कुछ जोक्स भेज रही हों या फिर आपको अंदर की बातों से अवगत करा रही हों. इसलिए नोटिफिकेशन पर नजर रखिए.

गर्भवती हैं तो जरूर रखें इन सात बातों का ख्याल

6- आपको लोग बहुत ही निर्णायक ढंग से देखेंगे और सवाल पूछेंगे. ऐसे में शांति से उनके सवालों का जवाब देने में ही भलाई है. ईगो फिर किसी दिन आज स्वीट दिखना है आपको. ऊपर बताई गई इन बातों का ध्यान रखेंगे तो आप सबको बहुत पसंद आएंगे और बाकी की चीजें भी अच्छी ही होंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement