Advertisement

2016: कुंभ और सबसे बड़े चांद का साल...

साल 2016 कई मायनों में बेहद शानदार रहा. धर्म और आस्था के लिए भी यह साल कुछ खास रहा. जहां एक ओर 68 साल बाद सबसे बड़ा चांद दिखा, वहीं हाजी अली दरगाह में पहली बार महिलाएं प्रवेश करते नजर आईं. 2016 लौटकर वापस नहीं आने वाला है, पर इसकी यादें इतिहास में रह जाएंगी.

आस्था आस्था
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:59 PM IST

हर साल की तरह 2016 भी जा रहा है. पर धर्म और आस्था के लिहाज से देखें तो यह साल अपने साथ कई नई चीजें लेकर आया था. ऐसे संयोग जो कभी नहीं बनें. कुछ ऐसे मंदिर बने जिनकी तरह दुनिया में कोई और इमारत नहीं है. कुछ ऐसी घटनाएं भी हुईं, जिसमें यह साबित हो गया कि धर्म, महिला और पुरुष दोनों के लिए बराबर है.

Advertisement

आइये देखते हैं 2016 के धर्म और आस्था की कुछ खास बातों को...

1.दिखा सबसे बड़ा चांद


साल 2016 में 68 साल बाद 14 नवंबर को सूपरमून यानी कि सबसे बड़ा चांद दिखा. चांद का दीदार करने वाले देशों में भारत भी शामिल था. यह फुलमून न केवल 2016 का पृथ्वी का सबसे नजदीकी चंद्रमा था, बल्क‍ि 21वीं सदी का ही सबसे नजदीकी चंद्रमा था. इसक बाद इस तरह का नजारा 2034 में 25 नवंबर को दिखाई देगा. इससे पहले सूपरमून की यह रौनक आखिरी बार 1948 में देखी गई थी.

2. 75 शुभ योग वाला साल
साल 2016 में विवाह के कुल 75 शुभ योग बने. विवाह के लिहाज से नवंबर माह में सबसे अधिक विवाह हुए. नवंबर में 13 शुभ योग थे. इस साल मई और जून में विवाह लायक कोई शुभ मुहूर्त नहीं पड़ा. जबकि सितंबर में सिर्फ तीन ही शुभ मुहूर्त पड़े.

Advertisement

3. कुंभ में पहली बार निकली किन्नर अखाड़े की पेशवाई
इस साल कुंभ का आयोजन हुआ. उज्जैन, महाकुंभ के इतिहास में पहली बार किन्नर अखाड़े की पेशवाई निकाली गई. दूसरे साधु-संतों के विरोध के बीच निकाली गई ये पेशवाई सभी लोगों के आकर्षण का केंद्र रही.

4. पाकिस्तान में पहली बार होली पर ऑफिशियल छुट्टी
साल 2016 इस लिहाज से भी ऐतिहासिक रहा कि पाकिस्तान में पहली बार सिंध सूबे में होली की ऑफिशियल छुट्टी की घोषणा की गई थी. बता दें कि पाकिस्तान में दो प्रतिशत हिंदू आबादी है, जिसमें सबसे ज्यादा सिंध सूबे में रहती है.

5. पहली बार हुई लड्डू की नीलामी 14.65 लाख में
तेलंगाना में हर साल होने वाले बालाजी के प्रसिद्ध लड्डू की नीलामी इतिहास में पहली बार 14 लाख रुपये का आंकड़ा पार कर गया. इस लड्डू को स्काईलैब रेड्डी ने सर्वाधिक 14 लाख 65 हजार रुपये की बोली लगा कर खरीद लिया था. इससे प‍हले साल 2009 में 9.50 लाख रुपये में नीलाम हुआ था लड्डू.

6. हाजी अली दरगाह में मिली पहली बार महिलाओं को एंट्री
लंबी लड़ाई के बाद मुंबई की मशहूर हाजी अली दरगाह के अंदरूनी हिस्से मजार में महिलाओं को प्रवेश मिला. महिलाओं ने पहली बार इस साल मजार पर चादर और फूल चढ़ाए.

Advertisement

7. मंदिर में पहली बार स्वाइप मशीन से दान
इस साल नोटबंदी के बाद पहली बार मंदिर में स्वाइप मशीन से दान देते देखा गया. यह कमाल छत्तीसगढ़ के बंजारी माता मंदिर में देखा गया.

8. 59 साल बाद दीपावली में 8 राशिवालों के लिए रहा धन योग
दीपावली के खास मौके पर ज्योतिष के हिसाब से 12 में से 8 राशिवालों के लिए धन योग रहा. ऐसा 59 साल बाद हुआ जब सिंह, कन्या, धनु, कुंभ, आदि कई राशियों को धन लाभ हुआ. करीब 59 वर्षों बाद वर्ष 2016 में दिवाली के दिन शुक्र, शनि और गुरु का दृष्टि संयोग बना, जो काफी प्रभावशाली साबित हुआ. इसे महासंयोग कहा गया.

9. दुनिया का सबसे ऊंचा धार्मिक स्‍थल बनना शुरू हुआ


दुनिया की सबसे ऊंची धार्मिक इमारत अब भारत में होगी. यह मंदिर बांके बिहारी का होगा. इसका निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. इसकी ऊंचाई 700 फीट होगी. वृंदावन के इस चंद्रोदय मंदिर के ढांचे के डिजाइन सलाहकार हैं थोर्नटन टोमासेट्टी. मंदिर में एक कल्‍चरल सेंटर भी होगा. यहां एक थीम पार्क भी होगा. यह न केवल सबसे ऊंची धार्मिक इमारत होगी बल्कि भूकंप विरोधी भी होगी. इसमें 70 मंजिलें होंगी.

10. सबसे अनोखे मंदिर की रखी गई थी नींव
2016 में यूपी के सहारनपुर में एक अनोखा शिव मंदिर की नीव रखी गई, जिसे भूकंप भी हिला नहीं सकेगा. इस मंदिर के बारे में सबसे आश्चर्यजनक बात यह कही जा रही है कि भूकंप आने पर मंदिर का हिलना तो दूर, भूकंप के झटके लगते ही इसकी मजबूती 1000 साल और बढ़ जाएगी. इंजीनियर्स का दावा है कि भूकंप के झटकों से भवन के कब्जों में और कसाव आएगा. इससे ये और मजबूत बन जाएगा. यह दुनिया का सबसे अनोखा मंदिर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement