Advertisement

होली पर भूलकर भी ना करें ये 5 काम

रंगों के त्योहर होली को पूरी मस्ती के साथ लोग मनाते हैं. इस दिन लोग उमंग और उल्लास से भरे होते हैं. लेकिन कई बार हम जोश में कई ऐसे काम कर जाते हैं जो हमें नहीं करने चाहिए. इस होली पर ये 5 काम भूलकर भी ना करें.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
रोहित
  • ,
  • 28 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:11 AM IST

रंगों के त्योहर होली को पूरी मस्ती के साथ लोग मनाते हैं. इस दिन लोग उमंग और उल्लास से भरे होते हैं. लेकिन कई बार हम जोश में कई ऐसे काम कर जाते हैं जो हमें नहीं करने चाहिए. इस होली पर ये 5 काम भूलकर भी ना करें.

1. सबसे पहले तो ये बात जान लें कि होली जरूरी नहीं है कि होली सबको पसंद हो. कुछ लोगों को रंगों से परहेज भी होता है. इसलिए होली खेलने से पहले ये जरूर जानने की कोशिश करें कि अगला व्यक्ति भी उत्साहित है या नहीं. हो सकता है वह इस खुशी के त्योहार के दिन नाराज हो जाए और आप दोनों की होली खराब हो जाए.

Advertisement

2. होली खेलने के लिए हर्बल रंग का ही प्रयोग करें. केमिकल रंग से होली खेलने पर आपकी त्वचा खराब हो सकती है. इसलिए हर्बल रंग से ही होली खेलें.

केमिकल रंग हैं नुकसानदेह, होली पर ऐसे बनाएं हर्बल कलर

3. रास्ते से गुजरते लोगों पर रंग से भरे गुब्बारे ना फेंकें. ऐसे अचानक गुब्बारों के प्रहार से व्यक्ति को गंभीर चोट भी लग सकती है. इसके अलावा कई बार हम रंग की जगह गुब्बारों में कीचड़ इत्यादि भी भर देते हैं जो कि बिल्कुल गलत है.

4. होली के दिन कार या बाइक वालों को निशाना ना बनाएं. अचानक फेंके गए गुब्बारे की वजह से कार का शीशा धुंधला हो सकता है जिससे दुर्घटना की संभावना हो सकती है. इसी तरह बाइक चलाते हुए लोगों पर भी गुब्बारे नहीं फेंकने चाहिए.

Advertisement

इन 5 चीजों के बिना अधूरी होगी आपकी होली

5. होली के दिन हुड़दंग करने से बचना चाहिए. जरूरी नहीं है कि हर व्यक्ति उसी उल्लास से मनाता हो होली जिस उल्लास से आप. इसलिए लोगों की इच्छा का भी सम्मान करें , होली के नाम पर अभद्रता बिल्कुल ना करें. इस दिन लोग नशा भी खूब करते हैं जिससे बचना चाहिए. शरीर का ध्यान रखें पानी पीते रहें. हैपी होली.   

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement