Advertisement

स्मार्टफोन से आखिर क्यों दूरी बना रहे हैं अमेरिकी किशोर?

अमेरिका की एक गैर लाभकारी संस्था स्क्रीन एजुकेशन द्वारा किए गए शोध से पता चला है कि 65 फीसदी किशोर स्मार्टफोन पर कम समय बिताने के लिए खुद को अनुशासित करने में सक्षम हैं.

फोटो: Getty फोटो: Getty
रोहित
  • ,
  • 23 जून 2018,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST

स्मार्टफोन की बिक्री में जहां बढ़ोत्तरी हो रही है, वहीं लगभग 70 फीसदी किशोरों ने स्मार्टफोन का इस्तेमाल कम करने की कोशिश की है. यह खुलासा एक शोध में हुआ है.

अमेरिका की एक गैर लाभकारी संस्था स्क्रीन एजुकेशन द्वारा किए गए शोध से पता चला है कि 65 फीसदी किशोर स्मार्टफोन पर कम समय बिताने के लिए खुद को अनुशासित करने में सक्षम हैं.

Advertisement

शोध के अनुसार, 26 फीसदी जहां चाहते हैं कि उनके स्मार्टफोन पर समय बिताने की सीमा कोई और तय करे, क्योंकि वे खुद ऐसा करने में असमर्थ हैं, वहीं 37 फीसदी ने इसके लिए अपने दोस्त को राजी करने का प्रयास किया.

इसके अलावा 35 फीसदी किशोरों ने स्मार्टफोन कम उपयोग करने में स्वयं को असमर्थ मानते हुए दुख जताया, जबकि 41 फीसदी ने स्कूल में कम ग्रेड आने के लिए फोन को जिम्मेदार ठहराया.

कील-मुंहासों से मिल जाएगा छुटकारा, अगर करेंगे ये घरेलू उपचार

स्क्रीन एजुकेशन के अध्यक्ष मिशेल मर्सियर ने कहा, "किशोरों में स्मार्टफोन की लत खत्म करने के लिए यह कठोर कदम उठाने का समय है. ये बच्चे जानते हैं कि उनके फोन उनकी जिंदगी के अन्य कई रंगों को छीन रहे हैं, और उन्हें सहायता चाहिए."

46 प्रश्नों पर आधारित इस शोध में 7-12 वर्ष आयुवर्ग के 1,017 बच्चों ने भाग लिया था.

Advertisement

रोज सुबह खाली पेट खाएं ये फल, पास नहीं फटकेंगी बीमारियां!

शोध में खुलासा हुआ कि 36 फीसदी किशोर प्रति सप्ताह ऑनलाइन दबंगई का शिकार हो रहे हैं, जबकि 30 फीसदी किशोरों ने ऑनलाइन दबंगई के बाद शारीरिक प्रताड़ना का भी सामना किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement