Advertisement

इस महिला ने गोद ले रखे हैं 350 से भी ज्यादा 'परेशान' कुत्ते...

हर रोज जहां जानवरों पर अत्याचार की कई खबरें आती हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इनको सहारा देने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. ऐसी ही हैं अंजली गोपालन...

अंजली गोपालन अंजली गोपालन
भूमिका राय
  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 5:26 PM IST

अपने घर के पालतू जानवर से तो हर कोई प्यार करता है. लेकिन क्या आपने कभी सड़क किनारे खड़े भूखे, बेसहारा और बीमार जानवर पर प्यार से हाथ फेरा है? क्या कभी उसे दो रोटी खिलायी है? क्या कभी उसके जख्मों पर मरहम लगाया है? बहुत कम लोग होते हैं जो ऐसा कर पाते हैं.

अंजली गोपालन हर रोज ऐसा करती हैं. हर रोज जहां जानवरों पर अत्याचार की कई खबरें आई वहीं अंजली जैसे लोगों की कहानी उम्मीद पैदा करती है. अंजली जानवरों और इंसानों के हक के लिए आवाज बुलंद करने वाली एक्ट‍िविस्ट हैं. अंजली कुत्तों और दूसरे जानवरों को आश्रय देने के लिए एक शेल्टर चलाती हैं. All Creatures Great And Small में हर उस जानवर को आसरा मिलता है जिसे सड़क पर मरने के लिए छोड़ दिया जाता है.

Advertisement

अंजली अब तक करीब 350 कुत्तों को गोद ले चुकी हैं और ये आंकड़े हर रोज बढ़ते ही जा रहे हैं. इस शेल्टर का प्रयास है कि हर उस जानवर को आश्रय और खाना दिया जा सके, जिसे इसकी जरूरत है.

बिजनेस स्टैंडर्ड को दिए एक इंटरव्यू में अंजली ने कहा, 'मेरे कुत्ते, बिल्ल‍ियां, गधे, गाय और दूसरे जानवर मुझे सांत्वना देते हैं. जानवर बहुत ही समझदार होते हैं. उनमें माफ करने और भूलने की क्षमता होती है. हम चाहें तो उनसे बहुत कुछ सीख सकते हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement